BJP के तीन तलाक के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं के पीछे ही पहुंच गए उनके शौहर, फिर जो हुआ वो गजब था

राजस्थान के सीकर जिले में बीजेपी ने तीन तलाक कानून के तीन साल पूरा होने पर रानोली में थैंक यू मोदी कार्यक्रम आयोजित किया था। जहां मुस्लिम महिलाएं पहुंची थीं। जब पीछे से उनके शौहर आ गए तो मौके पर जमकर बवाल हो गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 9, 2022 2:04 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में तीन तलाक के मुद्दे पर आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं के पहुंचने पर हंगामा हो गया। यहां महिलाओं के पीछे ही उनके शौहर भी कार्यक्रम में पहुंच गए। जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं को भरमाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यक्रम में जमकर बवाल मचा दिया। आरोप है कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। कुर्सियां फैंकने के साथ पोस्टर भी फाड़ दिये। घटना को लेकर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने रानोली थाने में रिपोर्ट दी है। 

बीजेपी ने  थैंक यू मोदी कार्यक्रम आयोजित किया था...
तीन तलाक कानून के तीन साल पूरा होने पर भाजपा ने रानोली में सोमवार को थैंक यू मोदी कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में काफी संख्या में मुस्लिम महिला पहुंची थी। तभी उनके परिजन भी वहां पहुंच गए और कार्यक्रम का विरोध करने लगे। उन्होंने महिलाओं को धोखे से कार्यक्रम में बुलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध किया। माहौल बिगड़ता देख महिलायें वापस लौट गई। मामले में भाजपा प्रदेश मंत्री  मधु कुमावत ने दी रिपोर्ट में प्रदर्शनकारियों पर महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने व कुर्सियां फैंकने का आरोप भी लगाया। 

Latest Videos

पार्टी के विरोध का आरोप
प्रदेश मंत्री ने रिपोर्ट में हमीद मौलवी, आसिफ, रोशन, नयुम, मुजफ्फर व इशाक सहित कई लोगों पर हंगामे का आरोप लगाया है। जिसमें आरोपियों के पार्टी विरोधी होने की वजह से जानबूझकर बवाल खड़े करने का आरोप लगाया। उन्होंने  हंगामे के पीछे दांतारामगढ़ विधायक की शह को भी वजह बताया है। 

सिलाई मशीन के नाम पर बुलाने का आरोप
तीन तलाक  पर आयेजित कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को सिलाई मशीन बांटने के नाम पर बुलाने का आरोप भी भाजपा नेताओं पर लगा है। हंगामा कर रहे लोगों सहित कार्यक्रम में पहुंची कुछ मुस्लिम महिलाओं ने भी ये आरोप लगाया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीशा ने इस संबंध में रानोली थाने में भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उन्होंने रोजगार के लिए सिलाई मशीन देने की बात कहते हुए महिलाओं को कार्यक्रम में लाने के लिए कहा था। लेकिन, जब वह कार्यक्रम में पहुंची तो वहां तीन तलाक की संगोष्ठि का पोस्टर दिखा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल