फर्नीचर से भरा कंटेनर होटल के सामने खड़े ट्राले से टकराया, आग लगने से जिंदा जल गया ड्राइवर

राजस्थान के बूंदी में होटल किनारे खड़े ट्राले से टकराकर फर्नीचर से भरे एक कंटेनर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कंटेनर के ड्राइवर की जलने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे हुआ। घटना सदर थाना क्षेत्र के रामगंज बालाजी गांव के नजदीक हुई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 11:56 AM IST

बूंदी, राजस्थान. सदर थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर रामगंज बालाजी गांव के पास हुए एक भीषण हादसे के बाद फर्नीचर से भरे कंटेनर में आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर की जलने से मौत हो गई। कंटेनर होटल के पास खड़े ट्राले से टकराया था। यह हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस से फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई। हालांकि तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था।


यह है पूरा घटनाक्रम..
होटल संचालक मुकेश कुमार ने सदर थाना प्रभारी शौकत खान को बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। उसका ड्राइवर और खलासी चाय पी रहे थे। इसी बीच कंटेनर उससे आकर टकराया गया। इससे पहले कि ड्राइवर केबिन से बाहर निकल पाता..कंटेनर में आग लग गई। वो बाहर नहीं निकल पाया। चूंकि कंटेनर में फर्नीचर भरा हुआ था, इसलिए आग बुझान में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में जेसीबी बुलाकर फर्नीचर हटाया और आग बुझाई।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त