अचानक सामने आया इतना लंबा अजगर कि लोगों को नहीं हुआ यकीन, फिर देखें आगे क्या हुआ...

 जब लोगों ने इतने विशाल अजगर को देखा तो वह सकपका गए। उसकी लंबाई देखकर एक बार तो आपको भी यकीन नहीं होगा। देखते ही देखते इस अजगर ने इलाके में सनसनी फैला दी।

बांसवाड़ा (राजस्थान). बारिश के दिनों में अधिकतर हमको यही खबरें अक्सर सुनने में मिलती-रहती हैं कि यहां सांप निकल आया या वहां अजगर लोगों के घर में घुस गया। ऐसा ही कुछ मामला बांसवाड़ा में देखने को मिला है। जब लोगों ने इतने विशाल अजगर को देखा तो वह सकपका गए। उसकी लंबाई देखकर एक बार तो आपको भी यकीन नहीं होगा। देखते ही देखते 12 फीट के इस अजगर ने इलाके में सनसनी फैला दी।

कोई बना रहा था वीडियो तो कोई खींच रहा था सेल्फी
दरअसल यह अजगर एक नाले के पास पड़ा था। वह ठंड की वजह से हिल भी नहीं पा रहा था। देखते ही देखते उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने उसको एक रस्सी से बांधकर रखा था। ताकि वह किसी को नुकसान ना पहंचा सके। फिर कोई उसके पास जाकर वीडियो बनाने लगा तो कोई उसके साथ सेल्फी खींचने लगा।

Latest Videos

बकरियों को खाने के मूड में था अजगर
खेत में काम करने जा रहे एक किसान ने जब बीज रास्ते में नाले के पास रेंगते हुए देखा था। युवक के अनुसार पास में पास में बकरियां घास खा रहीं थी तो वह उनको निगलने की फिराक में था। किसी तरह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी। लेकिन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो  गांववालों ने मिलकर उसको लकड़ी से दबाकर और रस्सी से बांधकर खुद उठाकर वन विभाग के पास ले गए।

12 फीट लंबा और 70 किलो वजनी था ये अजगर
वन विभाग की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला उसकी लंबाई 12 फीट और वजन करीब 70 किलो था। अजगर की आयू करीब 7 साल है,लेकिन वो लंबाई की अपेक्षा वह मोटा ज्यादा था। लोगों ने टीम को बताया पिछले कुछ दिन से हमारे गांव की बकरियां इधर-उधर भाग रहीं थी और गायब हो रहीं थी। लेकिन हम लोग इसका कारण नहीं समझ पाए। लेकिन अब सब समझ गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर