बोरवेल मशीन से उलझकर दो लोगों पर मौत बनकर टूटा बिजली का तार

Published : Nov 15, 2020, 05:35 PM IST
बोरवेल मशीन से उलझकर दो लोगों पर मौत बनकर टूटा बिजली का तार

सार

राजस्थान के अलवर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार को हुआ। घटना बोरेवल मशीन के एक बिजली के खंभे से टकराने से हुई। बिजली का तार वहां खड़े एक शख्स के ऊपर आ गिरा। यह देखकर बोरवेल गाड़ी में बैठा ऑपरेटर नीचे उतरकर उसे देखने आने लगा। लेकिन जैसे ही उसने जमीन पर पैर रखा वो भी करंट की चपेट में आ गया।

 

अलवर, राजस्थान. दिवाली की खुशियां के बीच कुछ परिवारों में मातम पसर गया। जिले के खेड़ली सय्यद गांव में रविवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव में बोरवेल मशीन(ट्रक) निकल रहा था। इसी बीच वो एक बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे बिजली का तार टूटकर वहां खड़े 35 साल के एक शख्स के ऊपर आ गिरा। यह देखकर मशीन के अंदर बैठा ऑपरेटर गाड़ी से नीचे उतरा। लेकिन जैसे ही उसने जमीन पर पैर रखा, उसे भी करंट लग गया।

15 दुकानों की आग में खाक हो गईं खुशियां

उधर, शनिवार शाम दीपावली पूजन के बाद चूड़ी मार्केट में लगी आग से 15 दुकानों जलकर राख हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में रविवार तक फायर ब्रिगेड काम करती रही। गाड़ियों को 100 से अधिक चक्कर लगाने पड़े। इस हादसे में 20 करोड़ रुपए का नुकसान का अंदेशा है। चूंकि बाजार का रास्ता इतना संकरा है कि वहां से फायर ब्रिगेड को निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। त्यौहार पर अपनी बर्बादी देखकर दुकानदार रातभर रोते रहे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर