जयपुर में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

Published : Nov 18, 2022, 01:30 PM IST
जयपुर में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

सार

जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जहरीली गैस के चपेट में आने से तीन लोग बेहोश हो गए। उनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गई, तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। 

 
जयपुर( Rajasthan).  जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जहरीली गैस के चपेट में आने से तीन लोग बेहोश हो गए। उनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गई, तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में स्थित ग्रामीण क्षेत्र की है। 

पुलिस के मुताबिक जयपुर के गजाधरपुरा गांव में जेडीए की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। देर रात प्लांट के अंदर करीब पंद्रह से फीट की गहराई में एक वॉल्व लीकेज हो गया था। उसे सही करने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था। तीन मजदूर सवेरे काम पर आए थे और वॉल्व सही करने के लिए प्लांट में उतरे थे।

प्लांट में थी जहरीली गैस
तीनों मजदूर प्लांट में उतरे और मलबा हटाया और काम में जुट गए। लेकिन इस दौरान अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। तीनों ही अचेत हो गए। इसकी सूचना जब अन्य मजदूरों को मिली तो उन्होनें ठेकेदार और पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा उपकरणों की मदद से सिविल डिफेंसकर्मी प्लांट में उतरे और अचेत हो चुके तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर लाए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दो की मौत हो गई । जबकि तीसरे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

इलाके को किया गया सील
प्रशासन ने प्लांट और उसके नजदीकी इलाके को सील कर दिया गया है। मौके पर जेडीए और पुलिस विभाग के अफसर डटे हुए हैं। किस स्तर पर लापरवाही हुई, इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची