बाडमेर का डरावना मंजर: भयानक टक्कर के बाद जिंदा जल गए लोग, सिर्फ हड्डियां ही बचीं...देखिए खौफनाक Video

राजस्थान के बाडमेर जिले से दिल दहल देने वाला मंजर सामने आया है। जहां दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत के बाद आग लगने से धमाका हो गया। इस हादसे में एक ड्राइवर  की जिंदा जलने से मौत हो गई। वह इतना बुरा जला कि उसकी हड्डियां बची हैं।

जयपुर. सोमवार आधी रात के बाद राजस्थान के बाडमेर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे के बाद कई घंटों तक जाम के हालात बने रहे हैं। जैसे तैसे पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया है। हादसे में एक ट्रक चालक की जलने से मौत हो गई। दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है। दोनो गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हादसा बाडमेर जिले के सिणधरी क्षेत्र का है। 

बिना डिवाइडर का था मेगा हाइवे, जहां हादसा हुआ वहां पर धमाका हुआ, 
मौके पर पहुंची आरजीटी थाना  पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित सिणधरी इलाके में मेगा हाइवे पर बीच में डिवाइडर नहीं होने के कारण हादसा हुआ। दोनो ट्रक अपनी अपनी लेन में थे कि अचानक एक ट्रक का चालक संतुलन खो बैठा। उसने सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद केबिन से शॉर्ट सर्किट हुआ और दोनो ट्रकों के डीजल टैंक धमाकों के साथ फट गए। दोनो ट्रकों के केबिन पिचक गए और आग लग गई। आग में एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया। पुलिस नें जब उसका शव बरामद किया तो शव कंकाल में बदल चुका था। पुलिस ने उसकी हड्डियां बरामद की है। उसके नाम पते की तलाश की जा रही है। दूसरे ट्रक में बैठे चालक और खलासी भी बीस से तीस फीसदी तक झुलसे हैं। दोनो ट्रकों को हाइवे से हटाने में पुलिस को करीब दो घंटे का समय लग गया। इस दौरान हाइवे जाम रहा। 

Latest Videos

रात एक बजे के बाद हुआ हादसा, लोग बचा नहीं सके
पुलिस ने बताया कि देर रात करीब एक बजे के करीब यह हादसा हुआ। हादसे में घायल लोग चीखते रहे और बचाने के लिए पुकारते रहे लेकिन उसके बाद भी लोग उन्हें नहीं बचा सके। हादसे के बाद लगी आग को दो दमकलों की मदद से करीब चालीस मिनट में काबू किया जा सका। इनमें से एक दमकल केयर्न वेदांता कंपनी की थी।

देखिए धमाके साथ जिंदा जलने वाला वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस