घटना उदयपुर जिले के खेरवाड़ा इलाके की है। यहां रहने वाले िनतेश गोई ने गांव में ही रहने वाली दीपिका से एक साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों एक ही गोत्र के हैं। यह बात समाज के लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने इस शादी का विरोध जताया।
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में लव मैरिज से नाराज गांव के लोगों ने प्रेमी जोड़े और उनकी गर्भवती ननद के साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। प्रेमी जोड़ा होली पूजन करने के बाद लौट रहा था। यह बात समाज के लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने तीनों लोगों को रोक लिया और विवाद करने लगे। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। आरोपियों का कहना था कि प्रेमी जोड़े को समाज से निकाल दिया गया था।
घटना उदयपुर जिले के खेरवाड़ा इलाके की है। यहां रहने वाले िनतेश गोई ने गांव में ही रहने वाली दीपिका से एक साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों एक ही गोत्र के हैं। यह बात समाज के लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने इस शादी का विरोध जताया। उसके बाद समाज से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि होली के दिन नितेश, पत्नी दीपिका अपनी चार महीने की बेटी के साथ होलिका पूजन करने गया। जब यह बात समाज के लोगों को पता चली तो वे दंपती के घर पहुंचे और विवाद करने लगे। आरोपियों ने नितेश की गर्भवती बहन प्रियंका से भी मारपीट की।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में दिल दहला देने वाला मामला: दबंगों ने बंदूक की नोक पर किया रेप, सामने रोते-बिलखते रहे पति और बच्चे
पुलिस बोली- मारपीट जैसी कोई बात नहीं
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने खेरवाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया। पीड़ित नितेश ने बताया कि लव मैरिज किए जाने से पंचों ने दोनों के परिवार को आजीवन समाज से बाहर कर दिया। समाज के किसी भी व्यक्ति को संबंध नहीं रखने की बात कही थी। खेरवाड़ा थाने के प्रभारी तेजकरण सिंह का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। मारपीट जैसा कोई मामला नहीं है।