Udaipur brutal murder दोनों आरोपियों को विशेष सुरक्षा में एसआईटी कोर्ट लेकर पहुंची। लेकिन वकीलों के भारी विरोध के चलते एसआईटी को दोनों को कोर्ट रूम तक ले जाने में पसीना छूटने लगा।
उदयपुर। टेलर कन्हैया लाल की 2 दिन पहले तालिबानी तरीके से हुई हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस की एसआईटी टीम ने दोनो आरोपियों मोहम्मद गौस और मोहम्मद रियाज को उदयपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने करीब 35 से 40 मिनट तक सुनवाई चली।
आरोपी बोले- चोट लगने से चल नहीं पा रहे
गुरुवार की शाम एसआईटी टीम जब उदयपुर कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश करने के लिए लेकर आई तो पूरे बख्तरबंद तरीके से दोनों आरोपियों को कोर्ट लाया गया। आरोपियों को कोर्ट लाने की सूचना से पहले ही बड़ी संख्या में उदयपुर कोर्ट के वकील मौके पर पहुंचे। आरोपियों के आते ही हत्यारों को फांसी देने की मांग के नारे वकील लगाने लगे। पुलिस ने मौके पर पहले ही जाब्ता लगाया हुआ था। लेकिन इसके बाद भी वकीलों और पुलिस कर्मियों के बीच काफी बार नोकझोंक भी हुई। आरोपियों के मुंह पर काला कपड़ा बांधकर और हाथों में उठाकर एसआईटी टीम दोनों आरोपियों को जज के पास लेकर गई। जहां जज ने दोनों आरोपियों से पहले उनका नाम पूछा। इसके बाद दोनों आरोपियों से चल नहीं पाने का कारण पूछा गया तो दोनो ने कहा कि वारदात के बाद जब वह भाग रहे थे तो उस दौरान उन्हें चोट लग गई। करीब 35 से 40 मिनट तक चली सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को जयपुर की सेंट्रल जेल भिजवाया गया है। जहां दोनो को 14 दिन न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा।
वकीलों ने जमकर की नारेबाजी,पुलिस बस पर मारे मुक्के
दोनों आरोपियों की पेशी के दौरान पूरे कोर्ट परिसर में वकील आतंकवाद मुर्दाबाद और हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते रहे। जब पुलिस दोनों आरोपियों को बाहर लेकर आई तो वकीलों ने आरोपियों की तरफ जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोके रखा। आरोपियों को पुलिस बस में बैठाने के बाद वकीलों ने बस पर भी जमकर मुक्के मारे। घटना को लेकर अब तक एनआईए ने खुलासा किया है कि दोनों आरोपी कोई आतंकवादी समूह से नहीं जुड़े हुए हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपियों को एनआईए पूछताछ के लिए दिल्ली भी नहीं लेकर जाएगी।
क्या है उदयपुर का मामला
28 जून, दिन मंगलवार। दोपहर में बाइक सवार 2 लोग शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वो गोवर्धन विलास इलाके का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।
इसे भी पढ़े: