कांग्रेस के नव चिंतन का आज आखिरी दिन राहुल गांधी के नाम रहा, पार्टी को लेकर कहीं ये बात

राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आज आखिरी दिन रहा। ये पूरा सेशन राहुल गांधी के नाम रहा उन्होने कांग्रेस के भविष्य की बात की।

उदयपुर.कांग्रेस का तीन दिवसीय संकल्प शिविर आज पूरा हो गया है और तीसरा दिन राहुल गांधी के नाम रहा । शुरुआत से लेकर अंत तक शिविर में जो निष्कर्ष निकले उनको एक ड्राफ्ट के रूप में जल्द ही जनता के सामने पेश करने की बात कही गई है । उन्होंने उन्होंने भाजपा और उनके नेताओं को आड़े हाथों लिया साथ ही भविष्य में कांग्रेस की भावी योजनाओं के बारे में भी मीडिया को बताया।


 
आज के शिविर में जो महत्वपूर्ण 10 बातें छाई रही वह  इस तरह से हैं.....

Latest Videos

1- मीडिया और संचार विभाग के अधिकार क्षेत्र कार्यक्षेत्र और ढांचे को मजबूत करेगी कांग्रेस । 


2- आजादी के 75 वर्ष इसी साल पूरे हो रहे हैं।  9 अगस्त से 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू करेगी कांग्रेस ।

3- जिला , ब्लाक और मंडल स्तर की कमेटियों की नियमित रूप से होगी बैठक। 

4- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटिओं का साल में एक बार जरूरी सत्र होगा अनिवार्य। 

5- यदि किसी परिवार में दूसरा सदस्य राजनीतिक तौर से सक्रिय है तो उसे 5 साल का अनुभव बनाना होगा । उसके बाद ही होगा टिकट पर विचार । 

6- संगठन में एक व्यक्ति एक पद पर और एक परिवार एक टिकट का नियम सख्ती से होगा लागू । 

7- सीडब्ल्यूसी, एआईसीसी, प्रदेश , जिला , ब्लाक पर मंडल पदाधिकारियों में 50% पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम रखनी होगी। 

8-  पांच वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति एक पद पर नहीं रहेगा।  यह नियम सख्ती से होगा लागू ।

9- एआईसीसी लेवल पर इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का होगा निर्माण जिससे हर चुनाव की तैयारियां होगी प्रभावशाली तरीके से। 

10- राष्ट्रीय ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का गठन होगा जो पार्टी की नीतियों विचारधारा और  सरकार की नीतियों व मौजूदा ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगा।  जिससे जिला और प्रदेश स्तर पर कांग्रेस को मजबूत किया जा सकेगा।


 चिंतन शिविर में शामिल होने वाले नेताओं का कहना है कि इन 3 दिन के चिंतन के बाद अब जो कांग्रेस निकलेगी वह एकदम नई होगी।  नए निर्णय होंगे।  नई विचारधारा होगी।  नए टारगेट होंगे और 2024 के चुनाव पर नजर होगी। इस शिविर के बाद कल उदयपुर के नजदीक स्थित बेणेश्वर धाम में कांग्रेस की जनसभा आयोजित की जाएगी । इसे सोनिया गांधी समेत अन्य दिग्गज नेता संबोधित करेंगे ।

इसे भी पढ़े- कांग्रेस चिंतन शिविर का 1st Day-10 बड़ी बातः सोनिया ने दिया जीत का मंत्र, गहलोत ने बताई अपनी सरकार की कमियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !