
उदयपुर ( udaipur). राजस्थान के उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक की बेरहमी से मर्डर कर दिया गया है। इतना ही नहीं घटना के बाद से मृतक का 2 साल का बेटा और 8 महीने की प्रेगनेंट बावी को भी बदमाश किडनेप कर ले गए है। दरअसल जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में सोमवार, 20 जून की सुबह 27 साल के मोहम्मद गिजली की निर्मम तरीके से मर्डर कर दिया गया। बिच्छू भाटी निवासी मृतक को उसके घर के बाहर बुलाकर रोड पर तलवारों से इतनी बार काटा गया कि उसकी हालत देखकर घरवाले और पुलिस हैरान रहे गए, बॉडी की हालत देख उन लोगों की भी रुह कांप गई।
12 से ज्यादा हत्यारों ने किया हमला
परिजनों को पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अपने ससुराल गया था। वहीं पर सोमवार 20 जून की सुबह आरोपियों ने मृतक को ससुराल के घर से बाहर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई। घरवालों का कहना है कि मोहम्मद के बाहर आने के बाद जब वह काफी देर तक अंदर नहीं किया तो उसकी पत्नी भी बाहर आई, उसके साथ उसका 2 साल का बेटा भी था। जैसे ही वह बाहर आई तो हमला करने वाले उसका अपहरण कर ले गए। परिजनों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने उसे फोन कर बुलाया था और जैसे ही वो बाहर आया उस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जब तक पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगाती और मोहम्मद की पत्नी को नहीं छुड़ती तब तक वो लोग शव नहीं उठाएंगे।
ज्यादा खून बहने से गई जान, बीवी बच्चे को भी उठा ले गए आरोपी,
हत्यारों ने मृतक के शरीर पर इतने वार किए थे कि उनसे खून बहना रुक ही नहीं रहा था। ज्यादा खून बह जाने के कारण ही अस्पताल ले जाने से पहले ही मृतक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद उसकी करीब 7 से 8 महीने की गर्भवती पत्नी और 2 साल का बेटा लापता है, परिवार का कहना है कि हत्यारों ने उनका अपहरण कर लिया है । मृतक की जान जाने के बाद परिजन आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़ गए है। इस घटना के बाद से मोहम्मद के घर पर उसके रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के लोगों की भीड़ लगी हुई है। घर में कोहराम मचा हुआ है।
माहौल खराब होने के डर से पुलिस टीम तैनात
इस हत्याकांड और अपहरण की घटना के बाद उदयपुर में माहौल खराब होने के अंदेशे को देखते हुए पुलिस ने अंबामाता थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया है। उधर परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस अपहरण और हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ती नहीं है, तब तक परिवार के लोग शब नहीं उठाएंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने में लगे हुए हैं। इस बीच पुलिस ने शव को नजदीकी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। अस्पताल के बाहर भी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। साथ ही बिच्छू घाटी में भी पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। पुलिस का मानना है कि किसी आपसी रंजिश के कारण से हत्या की वारदात की जा सकती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।