राजस्थान में 33 IAS का ट्रांसफर-देखें लिस्ट, 3 दिन पहले 32 IPS को अशोक गहलोत सरकार ने किया था इधर से उधर

उदयपुर बवाल के बाद  ब्यूरोक्रेसी की सर्जरी करने में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले 32 आईपीएस बदले थे अब 3 दिन बाद 33 आईएएस ट्रांस्फर कर दिए गए है। IAS और IPS की एक और लिस्ट जल्दी ही आएगी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 4, 2022 11:45 AM IST / Updated: Jul 04 2022, 05:26 PM IST

जयपुर ( jaipur).उदयपुर में हुए बवाल के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी की सर्जरी शुरू कर दी है । ऐसा पहली बार हुआ है कि सिर्फ 3 दिन के भीतर ही 60 से ज्यादा अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।  इन अफसरों के तबादले करने के बाद एक और ट्रांसफर सूची जल्द ही जारी करने की बात कही जा रही है। दरअसल उदयपुर में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भाजपा ने चारों ओर से घेर लिया था। इससे पहले जो करौली, अलवर ,भीलवाड़ा और जोधपुर में बवाल हुए वह सभी बवाल इस बड़ी सर्जरी के लिए जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने 30 जून को आधी रात  के बाद 32 आईपीएस अफसर बदले थे, और सोमवार को कुछ देर पहले ही 33 आईएएस अफसरों को इधर-उधर किया है।
 
राजधानी में भी बदले गए कलेक्टर 
सरकार ने प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर जिला कलेक्टर लगाया है। वही विश्राम मीणा को नगर निगम हेरिटेज आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ बनाया गया है।

अवधेश मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है।

टीना डाबी को जैसलमेर जिला कलेक्टर और उनके पति प्रदीप गवांडे को प्रबंध निदेशक खान एवं खनिज निगम लिमिटेड बनाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में डॉ वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त, कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर, डॉ प्रतिभा सिंह को निदेशक पंचायती राज, विजय पाल सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, कुमारी रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर अलवर, विश्व मोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंधन निदेशक रीको, संदेश नायक को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर, धौलपुर ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर, आशीष गुप्ता को आयुक्त doit, मनीषा अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकरघा विकास निगम, डॉ इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर डूंगरपुर, प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, डॉ अमित यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी डॉ रविंद्र गोस्वामी को जिला कलेक्टर बूंदी, अर्तिका शुक्ला को सीईओ जिला परिषद अलवर, गौरव सैनी को सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, सुशील कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, देवेंद्र कुमार को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक क- वन विभाग, श्रीनिधि पीटी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर और टी शुभमंगला को सीईओ जिला परिषद सिरोही बनाया गया है।

इन्हें दिया अतिरिक्त कार्यभार

4 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।  इनमें हेमंत गेरा – DG HCM रीपा। 
डॉ पृथ्वी राज– मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन। 
जितेंद्र उपाध्याय– निदेशक, सिविल एवियशन और
कुमार पाल गोतम – जेएस पीएचईडी शामिल हैं।  एक आरएएस को किया एपीओ किया गया है।  उनका नाम नारायण सिंह चारण है।

हालांकि अभी उदयपुर के जिला कलेक्टर को नहीं बदला गया है। गौरतलब है इससे पहले उदयपुर में आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएस से लेकर एसआई स्तर के सात अफसर सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा को महा निरीक्षक पुलिस कोटा रेंज , गौरव श्रीवास्तव को महा निरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज , विकास कुमार को महा निरीक्षक पुलिस एटीएस जयपुर , कैलाश चंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर , श्वेता धनकड़ पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन , प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकैडमी जयपुर , प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर , राजीव प्रचार को पुलिस आयुक्त पूर्व पुलिस आयुक्त जयपुर , पहलाद सिंह को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर , अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ , मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू , अमृता दोहुन पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय , वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम , राजकुमार चौधरी को कमांडेंट बटालियन आरएसी बीकानेर , संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा , योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर से दक्षिण  को लगाया गया है ।


 

 

 

Share this article
click me!