राजस्थान के उदयपुर में बड़ा हादसा: मंडी में दुकान देखने आए ग्राहकों के ऊपर गिरी छत, अब तक 3 लोगों की मौत

Published : Jun 08, 2022, 10:52 PM IST
राजस्थान के उदयपुर में बड़ा हादसा:  मंडी में दुकान देखने आए ग्राहकों के ऊपर गिरी छत,  अब तक 3 लोगों की मौत

सार

अनाज मंडी में दुकान देखने आए थे लोग। सौदा जमा तो खरीदने वाले थे दुकान। बगल की दुकान में नीव खोदने का काम चल रहा था और नीव काफी गहरी कर दी गई थी, जिससे पास की दुकान का बेस कमजोर हो गया था। इससे हुआ हादसा।  

उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में स्थित सवीना कृषि मंडी में बड़ा हादसा हुआ है। कुछ घंटे पहले ही मंडी में एक दुकान की छत गिर गई। हादसे में छत के नीचे 6 से 7 लोग दबे रहे। जब तक मलबा हटाया गया तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,  जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। इस हादसे के बाद प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।  

दुकान देखने आए थे ग्राहक, खरीदने की बात हो रही थी

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि दुकान नंबर 10 विनायक ट्रेडर्स के मालिक विनय जैन की दुकान में यह हादसा हुआ। विनय जैन दुकान नंबर 11 के मालिक हैं और दुकान नंबर 10 उन्होंने किराए पर ली थी। बुधवार दोपहर बाद कुछ लोग आए थे, जो दुकान नंबर 10 को खरीदना चाहते थे। विनय जैन और खरीदार दुकान के अंदर ही खड़े थे। पास ही दुकान नंबर 11 में नींव खुदाई का काम चल रहा था। नींव गहरी खोद दी गई थी। जिससे की बगल वाली दुकान की नीव कमजोर हो गई इस कारण दुकान नंबर 10 की छत और दीवारें नीचे आ गिरी। दीवार के मलबे में 7 लोग दबे, जिनमें से तीन की मौत मौके पर ही हो चुकी है। चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है । पुलिस तमाम लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।

मनमाने ढंग से करते है अवैध निर्माण
उधर कृषि मंडी के अन्य व्यापारियों का कहना है कि मंडी में बेतरतीब तरीके से अवैध निर्माण किया जा रहा है, न तो प्रशासन स्तर पर और न ही पुलिस स्तर पर इसकी परमिशन ली जाती है। कम गहरी नीव पर तीन से चार मंजिला तक दुकानें बना दी गई है। इन्हीं में कई जगह लोग रहते भी हैं। हर समय हादसे का डर बना रहता है। लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता। आज अचानक घटना हो गई, जैसे ही इसकी सूचना जब प्रशासनिक अफसरों को लगी तो कलेक्टर ,एसडीएम समेत अन्य लोग मौके पर दौड़े। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच का आदेश दिया है।

"

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची