कन्हैयालाल कहते थे ऐसे कपड़े सिलो की आदमी सज जाए, साथी कारीगर ने सुनाया हत्या का आंखों देखा हाल

गिरीश ने बताया कि वह पिछले 10 साल से कन्हैयालाल की दुकान पर काम कर रहा है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मोहम्मद रियाज और ग़ौस मोहम्मद हमारी दुकान में आए और सेठजी से कहा कि झब्बा-पायजामा सिल दोगे क्या?

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना से पूरा देश दहला गया है। नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करने वाले राजस्थान के टेलर की दो आरोपियों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी कन्हैयालाल की दुकान पर कपड़े सिलवाने आए थे। बाद में उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिस कारण से उशकी मौके पर ही मौत हो गई। कन्हैया की दुकान पर काम करने वाले कारीगर गिरीश ने हत्या का आंखों देखा हाल बताया। 

क्या कहा गिरीश ने
गिरीश ने बताया कि वह पिछले 10 साल से कन्हैयालाल की दुकान पर काम कर रहा है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मोहम्मद रियाज और ग़ौस मोहम्मद हमारी दुकान में आए और सेठजी से कहा कि झब्बा-पायजामा सिल दोगे क्या? सेठजी के हां कहने के बाद उन्होंने नाप देना शुरू किया। इस दौरान गौस मोहम्मद वहां पर चुपचाप खड़ा रहा। मैं और मेरे साथी कपड़े सील रहे थे। इसी बीच चिल्लाने की आवाज आई। 
 
जब हमने देखा तो दोनों युवक सेठजी पर हमला कर रहे थे। हमले के कारण मैं बाहर भागा। लेकिन सिर में चोट लगने के कारण सेठजी का खून बह रहा था। थोड़ी देर बाद खून बाहर आने लगा और सेठजी की मौत हो गई थी। गिरीश ने बताया कि हमारे सेठ जी हमेशा कहते थे कि कपड़े ऐसे सिलने चाहिए की आदमी सज जाए। 

Latest Videos

क्यों की गई कन्हैया लाल की हत्या
मंगलवार, 28 जून को दोपहर करीब 3 बजे दो बाइक सवार युवक धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में पहुंचे। ये दुकान कन्हैयालाल की थी। दोनों ने कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैयालाल जब माप ले रहे थे तभी आरोपियों ने उनपर हमला बोल दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। जिस कारण मौके पर ही कन्हैयालाल की मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां दे रहे थे। जिस कारण से उसने 6 दिन अपनी दुकान नहीं खोली थी। धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

इसे भी पढ़ें- Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव 

इसे भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड में अब तक का 15 बिग अपडेटः हत्यारों की गिरफ्तारी से लेकर NIA की एंट्री तक...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar