राजस्थान के उदयपुर जिले के रहने वाले लोगों के लिए दिवाली के दूसरे दिन ही तोहफा मिल गया। एक नवंबर से यहां से मध्यप्रदेश के लिए सीधी विमान सेवा फिर से चालू कर दी गई है। इंडिगो ने इस रूट पर फ्लाइट सर्विस वापस चालू करने का निर्णय लिया है।
उदयपुर. एक नवम्बर से झीलों की नगरी उदयपुर में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुश खबर है। अब उदयपुर से एमपी को सीधा कनेक्ट कर दिया गया है और एक तारीख से पहली उड़ान शुरु हो जाएगी। दरअसल इंडिगो ने इस रूट के लिए फिर से उडान शुरु कर दी है। 70 सीटर विमान की पहली उडान एक नवम्बर को होगी। कुछ समय पहले यह उडान जारी थी लेकिन इसे फिर कुछ दिन बाद ही बंद कर दिया गया था। उस समय अधूरी तैयारियों के बीच इसे शूरू किया गया था। अब इसे विधिवित शुरु किया जा रहा है।
लंबा सफर करने वालों के लिए हुई सुविधा
बस और ट्रेनों का लंबा सफर करने वालों के लिए अब सप्ताह में तीन दिन के लिए यह उडान शुरु की जा रही है। उदयपुर और भोपाल के लिए यह उडान शुरु की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह उडान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जारी रहेगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
ये रहा इसका शेड्यूल
एक नवंबर से यह फ्लाइट शाम 5.20 बजे से भोपाल से प्रस्थान करेगी। इसके बाद ये फ्लाइट शाम 6.40 बजे फ़्लाइट उदयपुर पहुंचेगी। शाम 7.20 बजे दोबारा उदयपुर से भोपाल प्रस्थान करेगी और रात 8.40 बजे फ्लाइट भोपाल पहुंचेगी। इससे पूर्व स्पाइसजेट ने वर्ष 2019 में उदयपुर. भोपाल की उड़ान शुरू की थी। बाद में ये बंद हो गई।
इस महीने के अंत में जारी हो जाएगा विंटर शेड्यूल भी
प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर इस महीने के अंत में यानि 30 अक्टूबर को विंटर शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर भी इसे शुरु कर दिया जाएगा और उसके बाद देश दुनिया में उड़ान भरने वाले विमानों का समय सर्दी के अनुसार बदल दिया जाएगा। उदयपुर एयरपोर्ट पर भी तीस अक्टूबर को विंटर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उदयपुर से वर्तमान में सात शहरों के लिए उडान है। नया शेड्यूल जारी किया जा रहा है वह तीस अक्टूबर से जारी करने के बाद 25 मार्च तक रहेगा। जिस तरह से उदयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल 25 मार्च तक रहेगा उसी तरह से अन्य एयरपोर्ट पर भी यह शेड्यूल 25 मार्च तक जारी रहेगा। अब तक उदयपुर से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलूरु, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उडान थी और अब भोपाल के लिए भी शुरु हो रही है।
यह भी पढ़े- रोबोट्स ने दीवाली पर फोड़े पटाखे, मेहमानों को सर्व किया नाश्ता, लोग बोले- लग रहा दूसरे प्लैनेट पर हैं