उदयपुर का भयंकर सड़क हादसाः तेज रफ्तार दो बाइकें टकराई, चारों की गई जान, ऑन द स्पॉट तीन ने गंवाई जिंदगी

 राजस्थान के उदयपुर में तेज गति से चल रही दो बाइक आपस में टकरा गई जिससे उसमें चारों लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेट के समय ही तीन की जान गई। एक घायल की इलाज का इंतजार करते टूटी सांसों की डोर...

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 16, 2022 5:57 AM IST / Updated: Jun 16 2022, 02:20 PM IST

राजस्थान के उदयपुर जिलें में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसमें दोनों बाइकों में सवार सभी चारों लोगों की मौत हो गई। बाइक की गति इतनी तेज थी दोनों ही बाइक सवार अपनी अपनी बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाए और आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि एक्सीडेंट के बाद दोनो बाईक की बॉडी और इंजन एक हो गए। हादसे के समय स्पॉट पर ही तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल ने इलाज के लिए इंतजार करते हुए अपनी जान से हाथ धो बैठा। जब तक मेडिकल फेसिलिटी पहुंचती घायल की भी मौत हो चुकी थी। दोनो बाइकों में चार लोग सवार थे एक्सीडेंट के बाद कोई भी नहीं बचा है।

बहुत स्पीड में थी दोनो बाइकें
उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाडा नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ। आज सवेरे हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि जब बाइकें देंखी तो अंदाजा हो गया कि हवा की रफ्तार रही होगी। दोनो बाइकें बहुत बुरी तरह से चकनाचूर हो गईं। एक्सीडेंट के समय उन पर जो लोग बैठे थे उनमें से एक का शव बीस फीट दूर पड़ा था। एक बाइक में ही फंसा हुआ था। दो अन्य भी करीब पंद्रह से बीस फीट दूरी पर पडे़ थे। हादसे में नजदीकी गांव रणेजा गुढा निवासी 21 वर्षीय रमेश, 35 वर्षीय भाणा राम की मौत हो गई। दोनो एक ही गांव के रहने वाले थे। वहीं दूसरी ओर खोखरिया की नाल निवासी 16 वर्षीय मुकेश पुत्र लछमा राम और 22 वर्षीय मुकेश पुत्र धन्नाराम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। चौथा अस्पताल ले जाने के दौरान जान गंवा बैठा। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के टुकडे़ करीब चालीस फीट दूरी तक जा गिरे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया है। साथ ही घटना स्थल की जांच कर सारे सबूत एकत्र कर वहां का ट्रैफिक क्लियर कराया।

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें