राजस्थान में पहली बार स्विमिंग पूल में गरबा: 7 दिन की प्रैक्टिस करने के बाद पानी में थिरके कदम, देखिए विडियो

पूरे देशभर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। हर प्रदेश में कुछ अलग और अनोखे कार्यक्रम किए जा रहे है। कहीं पांडाल की थीम पर सजावट है तो कहीं माता  दुर्गा के मूर्तियों के निर्माण की अलग विधि, तो कहीं गरबे की अलग थीम। इसी में राजस्थान में पानी में गरबा करने का रोचक वीडियो वायरल हुआ है।

उदयपुर. राजस्थान में शारदीय नवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है। अष्टमी नजदीक आने के साथ ही अब हर शहर से लेकर गांव और मोहल्ले में गरबा और डांडिया का आयोजन हो चुका है। शहरों में हजारों की संख्या में लोग गरबा करते हुए और डांडिया खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वही कहीं अलग ड्रेस पहन कर दो कहीं अलग थीम पर सजावट की जा रही है। इसी बीच राजस्थान में इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पुल में युवक-युवतियों ने गरबा खेला हो। राजस्थान के इतिहास में पहली बार ही ऐसा हुआ है जब किसी ने पानी में  गरबा किया हो। 

7 दिन की कड़ी मेहनत के बाद, दिखा शानदार रिजल्ट
दरअसल उदयपुर के 15 युवकों ने ऐसा किया है। जिन्होंने 7 दिन तक लगातार पानी में गिरने की प्रैक्टिस की। इवेंट का आयोजन उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुआ। गरबा करने वाले युवक-युवतियों के टीचर राजेश शर्मा ने यह नया इनीशिएटिव करने की ठानी। और अपने परिचित युवक योग्य को इसके बारे में बताया। राजेश शर्मा के नेतृत्व में सभी ने प्रेक्टिस करना शुरू किया। 7 दिनों तक यह प्रैक्टिस चली। जिसमें पहले तो इन्हीं युवक-युवतियों को पानी में अपना पैर इधर से उधर करने में काफी समय लग गया। लेकिन 7 दिन बाद जब इवेंट हुआ तो इन सभी ने इतना बेहतरीन डांस किया कि मानो यह जमीन पर खड़े होकर ही डांस कर रहे हो। 

Latest Videos

पहले लगा डर, फिर गुजराती ड्रेस पहन कर भी आसानी से किया गरबा
स्विमिंग पूल में गरबा करने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि शुरू शुरू में तो पानी में उन्हें डर लगता था और उनके हाथ पैर ही इधर से उधर नहीं होते। लेकिन जब धीरे-धीरे प्रेक्टिस करना शुरू किया तो यह बहुत आसान लगा। इसके बाद इवेंट के दिन उन्होंने गुजराती ड्रेस पहनकर गरबा किया तो वह गरबा भी बड़े आराम से हुआ। राजेश शर्मा का कहना है कि वह लगातार गरबा और डांडिया में ऐसे ही नए-नए इनीशिएटिव करते रहेंगे। गरबे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- इश्क में इस तरह दीवानी हुई 20 साल की लड़की, नौकर से करने लगी प्यार-भैंस के तबेले में जाकर यूं किया प्रपोज

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh