उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद उसी गली से फिर आ रही डरावनी खबर, देर रात पुलिस के पास पहुंचे व्यापारी

उदयपुर में जिस गली में टेलर कन्हैयालाल की हत्या हुई,वहां पर सोमवार 15 अगस्त की रात एक युवक अपने साथ हथियार लेकर घूम रहा था। व्यापारी शिकायत करने पहुंचे, तो पुलिस ने इस बार तुरंत एक्शन लिया और एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिलें से एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने है। यह वीडियो उसी इलाके का है जहां जून में टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी। दरअसल इस सीसीटीवी फुटेज में एक डेरी पर युवक पिस्टल लेकर पहुंचा। जहां उसने घी मांगा। घटना के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

धानमंडी इलाके में हथियार के साथ नजर आया युवक
घटना उदयपुर के धानमंडी इलाके में हुई। कन्हैया लाल की मौत के बाद उसी के समाज के एक व्यापारी जो दूध की डेयरी चलाते हैं। उन्होंने समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई कमेंट किया था। ऐसे में परिवार को डर है, कि इसी के चलते युवक उन्हें मारने के लिए दुकान पर पहुंचा था। सोमवार शाम हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। जब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में दिल तो वहां एक पुलिसकर्मी मौजूद किया गया। घटना के 18 घंटे बाद तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Latest Videos

एक आरोपी को लिया हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने अब तक के करीब दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। जिसके आधार पर उन्होंने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। जो डेयरी मालिक के समाज का ही बताया जा रहा है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का कन्हैया लाल हत्याकांड से कोई भी नाता नहीं है। और ना ही वह वहां व्यापारी को मारने के लिए आया था। 

मामले में पुलिस ने भले ही कन्हैया लाल हत्याकांड से कनेक्शन न होने की बात पर अपना पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस गली में या जिस मोहल्ले में कन्हैया लाल हत्याकांड जैसा हादसा हुआ वहां अब भी लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं। ऐसे में यह वारदात एक पुलिस लापरवाही को भी दर्शाती है।

यह भी पढ़े- रेलवे के साहसी TT ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान: पीड़िता को गिरता देख, बचाने खुद कूदा, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh