पुलिसवाले की शर्मनाक हरकत CCTV कैमरे में कैद, बाद में बोला-गलती हो गई...मैं शराब के नशे में था

अक्सर राजस्थान से पुलिस विभाग को शर्मिंदगी करने वाली खबर सामने आती रहती हैं। अब फिर ऐसा ही एक मामला उदयपुर जिले के एक थाने से आया है। जहां एक कांस्टेबल शराब के नशे में बीच सड़क पर शर्मनाक हरकतें करते कैमरे में कैद हो गया। जब पकड़ा गया तो बोला-गलती हो गई माफ कर दो मैं नशे में था।


उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के सवीना थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  शनिवार रात का यह वीडियो आज सामने आया है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम लाइव रिकॉर्ड होने के बाद भी सबीना थाना पुलिस ने मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया है। घटना अंबामाता थाना इलाके की है। जहां कास्टेबल सबीना थाना इलाके से एक फूड डिलीवरी करने वाले युवक की बाइक चुरा ले गया।  वह बाहर आया और उसने अपनी जेब से मास्टर की निकाली उसके बाद बाइक में लगाकर वह ले गया।  मामला अब उदयपुर पुलिस के अफसरों तक पहुंचा है, लेकिन अभी तक अफसरों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

कांस्टेबल में शराब के नशे में सड़क पर किया जमकर हंगामा
 मिली जानकारी के अनुसार दीपक नाम का एक फूड डिलीवरी ब्वॉय ऑनलाइन ऑर्डर को क्लियर करने के लिए शनिवार रात बरकत नगर स्थित एक बेकरी में गया था । वह बेकरी में अपना आर्डर ले रहा था,  इस दौरान उसने बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ी कर लॉक लगा दिया।  कुछ देर बाद वह बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी।  सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसे देखा तो पता चला कि एक कॉन्स्टेबल जिसने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी, उसने बाइक को मास्टर की लगाकर स्टार्ट किया और अपने साथ ले गया।  कांस्टेबल का नाम विक्रांत है और वह अंबामाता थाने में तैनात है।  उसने इस चोरी से पहले नजदीक ही सड़क पर शराब पीकर हंगामा भी किया था।  उसके साथी पुलिस वाले उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे ।

Latest Videos

पुलिस वालों पर चोरी करने का लग चुका है आरोप
कॉन्स्टेबल विक्रांत के खिलाफ पहले भी मारपीट का मामला दर्ज है । उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद अंबामाता थाना पुलिस और सबीना थाना पुलिस दोनों ने चुप्पी साध ली है । वही दीपक नाम का फूड डिलीवरी ब्वॉय अपनी बाइक के लिए कभी अंबामाता थाना तो कभी सबीना थाना घूम रहा है।  वही कॉन्स्टेबल विक्रांत का कहना है कि उसे पता नहीं था वह गलती से किसी दूसरे की बाइक ले आया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहले भी पुलिस वालों पर चोरी और बड़े बदमाशों से मिलीभगत के मामले सामने आते रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat