पलभर मे100 नई बाइक जलकर हुईं राख, आग इतनी विकराल की सब हो गया स्वाहा, देखिए भयानक वीडियो

Published : Oct 29, 2022, 02:29 PM IST
 पलभर मे100 नई बाइक जलकर हुईं राख, आग इतनी विकराल की सब हो गया स्वाहा, देखिए भयानक वीडियो

सार

राजस्थान के उदयपुर जिले के एक बाइक शोरूम में भयानक आग लग गई। जहां शोरूम में रखी 100 नई बाइक जलकर राख हो गई। आग इतनी विकराल थी, कि कुछ ही देर में एक करोड़ का सामान जलकर स्वाहा हो गया।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के झल्लारा क्षेत्र में बीती रात बाइक शोरूम में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि शोरूम में खड़ी 100 नई मोटरसाइकिल समेत ऑटो पार्ट्स का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस भीषण आग पर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आगजनी की घटना में मालिक को करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। जिसमें बाइक फर्नीचर और ऑटो पार्ट्स पूरी तरह से जल चुके हैं।

आग इतनी विकारल की कुछ ही देर में सब हो गया खाक
दरअसल बीती रात इलाके में बनी अस्थाई चौकी पर बैठे पुलिसकर्मियों को शोरूम से धुआं उठते हुए और आग की लपटें दिखाई दी। जब उन्होंने शोरूम के पास जाकर देखा तो अंदर आग लगी थी इमरान ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। मौके पर अग्निशमन को भी बुलाया गया। करीब 2 से 3 अग्निशमन की गाड़ियां 20 से 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। ऐसे में करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सके।

पूरे इलाके में हड़कंप, पुलिस पड़ताल में जुटी
घटना में ऑटो पार्ट्स शोरूम में तो नुकसान हुआ ही है पूर्णविराम इसके साथ ही आसपास की दुकानों की पट्टियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में इन दुकानों को एहतियात के तौर पर खाली करवाया गया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यह आग लगी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना में जो बाइक जली है उनकी आगामी 7 से 8 दिनों में डिलीवरी भी होनी थी।

देखिए आग लगने वाला वो भयानक वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची