पलभर मे100 नई बाइक जलकर हुईं राख, आग इतनी विकराल की सब हो गया स्वाहा, देखिए भयानक वीडियो

राजस्थान के उदयपुर जिले के एक बाइक शोरूम में भयानक आग लग गई। जहां शोरूम में रखी 100 नई बाइक जलकर राख हो गई। आग इतनी विकराल थी, कि कुछ ही देर में एक करोड़ का सामान जलकर स्वाहा हो गया।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के झल्लारा क्षेत्र में बीती रात बाइक शोरूम में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि शोरूम में खड़ी 100 नई मोटरसाइकिल समेत ऑटो पार्ट्स का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस भीषण आग पर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आगजनी की घटना में मालिक को करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। जिसमें बाइक फर्नीचर और ऑटो पार्ट्स पूरी तरह से जल चुके हैं।

आग इतनी विकारल की कुछ ही देर में सब हो गया खाक
दरअसल बीती रात इलाके में बनी अस्थाई चौकी पर बैठे पुलिसकर्मियों को शोरूम से धुआं उठते हुए और आग की लपटें दिखाई दी। जब उन्होंने शोरूम के पास जाकर देखा तो अंदर आग लगी थी इमरान ऐसे में उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। मौके पर अग्निशमन को भी बुलाया गया। करीब 2 से 3 अग्निशमन की गाड़ियां 20 से 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। ऐसे में करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सके।

Latest Videos

पूरे इलाके में हड़कंप, पुलिस पड़ताल में जुटी
घटना में ऑटो पार्ट्स शोरूम में तो नुकसान हुआ ही है पूर्णविराम इसके साथ ही आसपास की दुकानों की पट्टियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में इन दुकानों को एहतियात के तौर पर खाली करवाया गया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यह आग लगी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना में जो बाइक जली है उनकी आगामी 7 से 8 दिनों में डिलीवरी भी होनी थी।

देखिए आग लगने वाला वो भयानक वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश