राजस्थान एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत: 30 फीट हवा में उछल खाई में जा गिरी गाड़ी, पत्थरों के नीचे दबे रहे बच्चे

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री घायल हैं। इस हादसे में तीन बच्चों की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा पिकअप ड्राइवर की गलती से हुआ है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 5:27 AM IST / Updated: Apr 14 2022, 03:30 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के नांदेशमा में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में आ रही एक ओवरलोड पिक-अप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस एक्सीडेंट में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि यह भीषण हादसा पिकअप ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। 

हादसे के बाद 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे लोग
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बुधवार शाम 7 बजे के आसपास उदयपुर जिले के नाई थानाक्षेत्र के नांदेश्वर तालाब के पास हुआ। जहां एक मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित हुई और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हर कोई अपने लोगों को बचान में जुट गया। लेकिन तब तक 6 लोगों की सांसे थम चुकी थीं। रहागीरों ने यह हादसा देखते ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचित कर बुलाया। जिसके बाद शव निकाले गए और  सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: धौलपुर में ट्रक की टक्कर से टेंपो का पार्ट-पार्ट अलग, दो की मौत

शराब के नशे में दौड़ाता रहा गाड़ी
शुरूआती जांच में सामने आया है कि पिकअप ड्राइवर शराब के नशे में था। इसके बाद भी वह रेत गति से गाड़ी चला रहा था। इस बीच नांदेश्वर तालाब के पास चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और पिक-अप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले पिकअव सवार लोगों ने ड्राइवर को टोका भी था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बस नशे में गाड़ी दौड़ाता रहा। एक्सीडेंट होते ही आरोपी  ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: चलती बस में ड्राइवर को आ गई नींद, फिर चीखते-चिल्लाते रह गए यात्री

तीन मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत
हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि इस हादसे से पहले ड्राइवर ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी थी। इसी दौरान लोगों ने उसे धीमे गाड़ी चलाने कह दिया। फिर भी वह पिकअप तेज भगाता रहा। ड्राइवर की लापरवाही के चलते गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सभी लोग  पिकअप के नीचे दब गए। वहीं खाई में पड़े पत्थरों के नीचे तीन मासूम बच्चे 5 साल के जोयल, 6 साल के कियाल और 7 साल के गौतम भी फंस गए। उन्हें बाहर निकलने की काफी कोशिश की गई। लेकिन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने बताया कि ड्राइवर ने क्षमता से ज्यादा सवारियां भर रखी थीं। 18 लोग सवार होने से वह पहले से ही ओवरलोडेड थी।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में भयानक हादसा: चलती बस में फैला करंट, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, चिपके यात्री चीखते रह गए

हादसे में मरने वालों के नाम
1. जोयल, 5 साल
2. कियाल, 6 साल
3. गौतम, 7 साल
4. 35 वर्षीय भैरा 
5. 42 वर्षीय चौखा 
6. 45 वर्षीय कड़वा
7. 39 साल अंबालाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut