धौलपुर में इस एक युवक के कारण मचा बवाल: पुलिस को पत्थरों से पीटा, बाजार भी करा दिया बंद, जानिए इसकी असली वजह

धौलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है है, जहां एक युवक की कस्टडी के दौरान बवाल मच गया। आलय यह था की भीड़ मिलकर पुलिस वालों की पिटाई तक कर डाली। जमकर पत्थबाजी हुई। बिगड़ते माहौल को देखते हुए पूरे शहर का बाजार बंद कराना पड़ गया।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 10:30 AM IST / Updated: May 26 2022, 04:01 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में कुछ देर पहले बड़ा तनाव हो गया। कई थानों की पुलिस को मौके पर लगाया गया है।  पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया है। तब जाकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। दरअसल, धौलपुर में कोतवाली थाना इलाके में कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा था। उस पर आरोप था कि उसने एक युवती से रेप की कोशिश की है।  इस घटना के बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसकी तबीयत खराब हो गई,  कुछ ही देर बाद पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में धौलपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

बदमाश से पुलिस कर रही पूछताछ
मामला परिजनों तक पहुंचा तो बवाल मच गया। बड़ी संख्या में परिजन और अन्य लोग थाने के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।  पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा। कृष्ण कुशवाहा नाम की जिस बदमाश को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आई थी उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है । 

कई थानों की पुलिस तैनात..लगाई गई बैरिकेडिंग
इस घटना के बाद बाड़ी बसेड़ी रोड के अलावा बाड़ी सेपउ रोड पर भी पत्थरबाजी कर दी गई। लकड़ी डालकर रास्ते जाम कर दिए गए।  सूचना के बाद धौलपुर से एसपी बच्चन सिंह मीणा के साथ सरमथुरा , बसेड़ी,  सदर,  कंचनपुर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बैरिकेड लगाकर भीख को काबू करने की कोशिश की गई। कई लोगों को हिरासत में ले जाने की सूचना है। भीड़ ने पथराव कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने कुशवाहा से रुपए मांगे थे और रुपए नहीं मिलने पर उसे बुरी तरह पीटा।  कई थानों के साथ ही पुलिस लाइन से मंगाया जाब्ता भी बाजारों में तैनात है। घटना के बाद ही पत्थरबाजी के चलते बाजार बंद कर दिए गए हैं भारी संख्या में पुलिस मौके पर है।
 

Share this article
click me!