राजस्थान के इस शहर में चोरों को पसंद हैं ये खास बाइक, देखते ही बनती चोरी की प्लानिंग, मिनटों में कर देते गायब

Published : Jun 05, 2022, 04:37 PM IST
राजस्थान के इस शहर में चोरों को पसंद हैं ये खास बाइक, देखते ही बनती चोरी की प्लानिंग, मिनटों में कर देते गायब

सार

बीते करीब चार माह के दौरान भरतपुर पुलिस की कार्रवाई में जप्त की गई बाइकों में से 90% से अधिक दो तरह की बाइकें थीं। इनमें स्प्लेंडर और डीलक्स बाइक सर्वाधिक हैं। जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में अधिकतर इन्हीं बाइक की चोरी के मामले सामने आते हैं। 

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर जिले के मेवात के चोर हर दिन कहीं ना कहीं से बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है मेवात के ये चोर हर तरह की बाइक चोरी नहीं करते। इनको किसी खास वजह से दो तरह की बाइक ही पसंद हैं। यही वजह है कि ये चोर जितनी बाइक चोरी करते हैं उनमें से करीब 90% बाइक सिर्फ दो तरह की होती हैं। इसके पीछे की वजह उन बाईकों की खूबी और चोरों का फायदा है। आइए चोरों की पसंद की इन दो तरह की बाइक के बारे में जानते हैं। 

अधिकतर दो तरह की बाइक चोरी
बीते करीब चार माह के दौरान भरतपुर पुलिस की कार्रवाई में जप्त की गई बाइकों में से 90% से अधिक दो तरह की बाइकें थीं। इनमें स्प्लेंडर और डीलक्स बाइक सर्वाधिक हैं। जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में अधिकतर इन्हीं बाइक की चोरी के मामले सामने आते हैं। 

इसलिए पसंद हैं ये बाइक
जानकारों का मानना है कि चोर अधिकतर स्प्लेंडर और डीलक्स बाइक की चोरी करने की खास वजह है। जब ये चोर बाइक चोर कर ले जाते हैं तो ये उनको सेकंड हैंड बाइक के रूप में बेचने का प्रयास करते हैं। इन दो तरह की बाइक को ये चोर आसानी से बाजार में खफा देते हैं। इन सेकंड हैंड बाइकों के इनको दाम भी अच्छे मिल जाते हैं। अगर बाइक बेचने में परेशानी होती है तो इनके कलपुर्जे भी आसानी से अच्छी कीमत में बिक जाते हैं। यही वजह है कि चोर इन्हीं दो तरह की बाइक पर सबसे ज्यादा हाथ मारते हैं। 

फर्जी कागजात तैयार करते हैं
चोरी की बाइक का ये लोग आरसी और अन्य कागजात भी तैयार करते हैं। इसके लिए ये किसी वैध बाइक के चेसिस नंबर से फर्जी आरसी तैयार करा लेते हैं और ग्राहक को चपत लगा देते हैं। बीते दिनों की कार्रवाई में कई मामले ऐसे भी सामने आए जब एक ही नंबर के कागजात की दो दो बाइक जब्त की गईं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची