
जोधपुर, राजस्थान. यह हैं हाईकोर्ट में सरकारी वकील कार्तिक लोढ़ा। इनकी 30 मई को शादी होनी थी। लेकिन दूल्हे राजा को उम्मीद नहीं थी कि तय तारीख को भी धूमधाम से शादी हो पाएगी कि नहीं। क्योंकि लॉकडाउन खुल भी गया, तब भी शादियों में भीड़भाड़ पर पाबंदी रहेगी, यह तय है। लिहाजा, दूल्हे राजा से सब्र नहीं हुआ और उन्होंने 20 दिन पहले ही 7 फेरे ले लिए। दूल्हे राजा ने बुआ-फूफा, दादी और देश-विदेश के तमाम रिश्तेदारों को फोन लगाया और सभी गूगल मीट के जरिये शादी में शामिल हुए। दूल्हे ने कहा कि जब बैंड-बाजा बारात निकलनी ही नहीं, तो कल करो शादी या आज..क्या फर्क पड़ना।
बुद्ध पूर्णिमा को चुना शादी के लिए..
कार्तिक की शादी लक्ष्मणगढ़ की अदिति से हुई है। 30 मई की शादी की तैयारियां हो चुकी थीं। अचानक बुधवार को कार्तिक के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन शादी की जाए? उन्होंने यह आइडिया अपने परिजनों को सुनाया। लोगों को दूल्हे की बात जंची। इस तरह अगले ही दिन यानी गुरुवार को यह शादी हो गई।
गूगल मीट के जरिये शामिल हुए मेहमान..
इस शादी में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के अलावा इटली, लंदन, कनाडा, मलेशिया आदि से भी मेहमान गूगल मीट के जरिये शामिल हुए। दूल्हे ने मेहमानों से आग्रह किया था कि वे सभी अच्छे से तैयार होकर शादी से जुड़ें, ताकि लगे कि वे रियल में शामिल हुए हैं। दूल्हे ने कहा कि अगर सब ठीक रहा, तो लॉकडाउन के बाद रिसेप्शन देंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।