जब वकील साब से रहा नहीं गया.. तो 20 दिन पहले ही कर ली शादी, कहा-'जब बैंड-बाजा बजना ही नहीं, तो कल करो या आज'

इस तस्वीर को देखकर लगा रहा होगा कि दूल्हा-दुल्हन ने घर से भागकर शादी की होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। लॉकडाउन ने कई कपल को इसी तरह शादी करने पर विवश कर दिया। हालांकि अब लोगों ने शादियों के इन तौर-तरीकों भी खुशियां ढूंढ ली हैं। इस शादी में गूगल मीट के जरिये दूल्हा-दुल्हन के देश-विदेश में रहने वाले तमाम रिश्तेदार शामिल हुए।
 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 4:58 AM IST

जोधपुर, राजस्थान. यह हैं हाईकोर्ट में सरकारी वकील कार्तिक लोढ़ा। इनकी 30 मई को शादी होनी थी। लेकिन दूल्हे राजा को उम्मीद नहीं थी कि तय तारीख को भी धूमधाम से शादी हो पाएगी कि नहीं। क्योंकि लॉकडाउन खुल भी गया, तब भी शादियों में भीड़भाड़ पर पाबंदी रहेगी, यह तय है। लिहाजा, दूल्हे राजा से सब्र नहीं हुआ और उन्होंने 20 दिन पहले ही 7 फेरे ले लिए। दूल्हे राजा ने बुआ-फूफा, दादी और देश-विदेश के तमाम रिश्तेदारों को फोन लगाया और सभी गूगल मीट के जरिये शादी में शामिल हुए। दूल्हे ने कहा कि जब बैंड-बाजा बारात निकलनी ही नहीं, तो कल करो शादी या आज..क्या फर्क पड़ना।

बुद्ध पूर्णिमा को चुना शादी के लिए..

Latest Videos

कार्तिक की शादी लक्ष्मणगढ़ की अदिति से हुई है। 30 मई की शादी की तैयारियां हो चुकी थीं। अचानक बुधवार को कार्तिक के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन शादी की जाए? उन्होंने यह आइडिया अपने परिजनों को सुनाया। लोगों को दूल्हे की बात जंची। इस तरह अगले ही दिन यानी गुरुवार को यह शादी हो गई।

गूगल मीट के जरिये शामिल हुए मेहमान..
इस शादी में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के अलावा इटली, लंदन, कनाडा, मलेशिया आदि से भी मेहमान गूगल मीट के जरिये शामिल हुए। दूल्हे ने मेहमानों से आग्रह किया था कि वे सभी अच्छे से तैयार होकर शादी से जुड़ें, ताकि लगे कि वे रियल में शामिल हुए हैं। दूल्हे ने कहा कि अगर सब ठीक रहा, तो लॉकडाउन के बाद रिसेप्शन देंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा