
जयपुर. राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर और UPSC 2016 टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। क्योंकि उनको अपना हमसफर मिल गया है, 28 साल की उम्र में टीना दोबारा शादी करने जा रही हैं। उनके इस नए लाइफ पार्टनर का नाम प्रदीप गवांडे है। जो कि राजस्थान के ही IAS अधिकारी हैं। इसी बीच इनकी शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड भी सामने आया है, जिस पर वेडिंग डेट से लेकर सारे फंक्शन के बारे में डिटेल से लिखा हुआ है।
जयपुर के होटल होलिडे होगा वेडिंग रिसेप्शन
दरअसल, टीना डाबी और प्रदीप गंडावे की इस हाईप्रोफाइल शादी का जो वेडिंग कार्ड सामने आया है, उसके मुताबिक यह दोनों अफसर 20 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। वहीं दो दिन बाद यानि 22 अप्रैल को जयपुर के होटल होलिडे में इनका वेडिंग रिसेप्शन होगा। जिसमें राज्य के कई बड़े अफसर और राजनेता शिरकत करेंगे।
ये रही टीना डाबी के मिस्टर राइट की प्रोफाइल
टीना डाबी जिस अफसर के साथ शादी के सात फेरे लेंगी वह IAS प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। वह इससे पहले चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। 9 दिसंबर, 1980 को जन्में प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र (Maharashtra) के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। हालांकि यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS की पढ़ाई कर चुके हैं।
दोनों की यह दूसरी शादी..टीना का 7 माह पहले हुआ है तलाक
बता दें कि आईएएस टीना और प्रदीप दोनों की यह दूसरी शादी है। अब दोनों ही अपने पुराने दिनों को भूलकर एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर चुके हैं। जबकि प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं। वहीं टीना की पहली शादी आईएएस अफसर अतहर आमिर खान के साथ हुई थी। 2 साल तक सब ठीक-ठाक चला, फिर दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। जिसे 7 महीने पहले अगस्त 2021 को कोर्ट से तलाक को मंजूरी मिल चुकी है।
इसे भी पढ़ें-Intelligent Sister: पहले टीना डाबी टॉप करके बनी थीं IAS, अब बहन रिया भी पहले ही प्रयास में सक्सेस
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।