इस साल 115 करोड़ रुपए के निवेश से 60 नए स्टोर खोलेगी वी-मार्ट, इन स्टेट में होंगे ओपन

Published : Oct 23, 2019, 05:53 PM IST
इस साल 115 करोड़ रुपए के निवेश से 60 नए स्टोर खोलेगी वी-मार्ट, इन स्टेट में होंगे ओपन

सार

वी-मार्ट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया,' कंपनी की मौजूदा वित्त वर्ष में 60 नये स्टोर खोलने की योजना है। इसके बाद कंपनी के वी-मार्ट स्टोरों की संख्या 275 हो जाएगी।' उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपना 250वां स्टोर जयपुर में खोला है।

जयपुर. प्रमुख फैशन खुदरा कंपनी वी-मार्ट रिटेल की मौजूदा वित्त वर्ष में 60 नए स्टोर खोलने की योजना है और वह अपने परिचालन विस्तार में 115 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने अपना 250वां स्टोर बुधवार को जयपुर में खोला।

कंपनी ने इन राज्यों में खोले अपने मार्ट
वी-मार्ट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया,' कंपनी की मौजूदा वित्त वर्ष में 60 नये स्टोर खोलने की योजना है। इसके बाद कंपनी के वी-मार्ट स्टोरों की संख्या 275 हो जाएगी।' उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपना 250वां स्टोर जयपुर में खोला है। इसके साथ ही उसने कानपुर, कोटा व लखनऊ में नया स्टोर खोला है जिससे उसके स्टोरों संख्या 153 हो गयी है। कंपनी ने इसी अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश, एनसीआर, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान व अरुणाचल प्रदेश में कुल 15 स्टोर खोले हैं। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक स्टोरों की संख्या 275 करेगी और वह इसमें 115 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

कंपनी के चेयरमैन ने कहा-मंदी जैसा कुछ भी नहीं
खुदरा कारोबार में किसी तरह की मंदी से इनकार करते हुए अग्रवाल ने कहा, 'मंदी जैसा कुछ था नहीं। मेरा मानना है कि हमारे यहां मंदी आ नहीं सकती क्योंकि हमारे यहां पहले ही एक समानांतर अर्थव्यवस्था चलती है। यहां अवसर बहुत हैं। इसके अलावा कामगार या युवा जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि कुछ न कुछ कमाई होती रहती है और जो भी कमाई होती है उससे अर्थव्यवस्था में कुछ न कुछ जुड़ता है। इसलिए मंदी की गुंजाइश कम रहती है।' उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल फैशन खंड पर ही ध्यान केंद्रित रखते हुए गैर महानगरीय शहरों में परिचालन का विस्तार करेगी जहां कारोबार की गुंजाइश ज्यादा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी