
कोटा (राजस्थान). 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन-डे, जिसे 'प्यार' वाला दिन माना जाता है। प्रेम करने वालों के लिए यह दिन किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। क्योंकि वह अपने लवर के साथ स्पेशल तरीके से इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन राजस्थान से एक शॉकिंग मामला सामने आया है, जिसे जान लोग कह रहे हैं कि आखिर कोई ऐसे कैसे कर सकता है। यहां एक लड़के ने पहले अपने हाथ पर 'I LOVE YOU' लिख इजहार किया। फिर मौत को गले लगा लिया।
वेलेंटाइन-डे को चुना अपनी मौत का दिन
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी की है, जहां 19 साल का भरत नाम का लड़का अपने माता-पिता के साथ रहता था। लेकिन अब उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी का यही कहना था कि भरत ने प्यार में पड़कर वेलेंटाइन-डे के दिन फांसी लगाई है।
भाई को देख बहन चीखने लगी...
बता दें कि भरत मूलरूप से मध्यप्रदेश के रतलाम का रहने वाला था, लेकिन पिछले 10 साल से माता-पिता के साथ कोटा में ही रह रहा था। वह 7 साल से ड्राई फ्रूट बेचने का काम करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए थे। रात को करीब साढ़े 4 बजे उसकी बहन की नींद खुली तो उसने देखा कि भरत फांसी पर लटक रहा था। आनन-फानन में उसने पूरे परिवार को जगाया और अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्यार का इजहार कर लगा ली फांसी
पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि भरत के एक हाथ मे जेल पेन से प्रेमिका का नाम लिखा था। नाम के साथ उसने 'I LOVE YOU' लिखा था। इसलिए यह मामला प्रेम से जुड़ा हुआ है। ऐसा लगता है कि वह लड़की से एकतरफा प्यार करता होगा। वहीं उसके घरवालों का कहना है कि इस बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।