जोधपुर में फिर से बवाल: पथराव और तोड़फोड़ के बीच बंद हुईं दुकानें, चप्पे-चप्पे पर पुलिस हुई तैनात

Published : May 26, 2022, 05:05 PM IST
जोधपुर में फिर से बवाल: पथराव और तोड़फोड़ के बीच बंद हुईं दुकानें, चप्पे-चप्पे पर पुलिस हुई तैनात

सार

राजस्थान में हिंसा और बवाल की खबरें थमने कानाम नहीं ले रही हैं। धौलपुर के बाद अब जोधपुर से में बवाल का मामल सामने आया है। जहां देखते ही देखते दो गुट भिड़ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आ गए और पथराव शुरू कर दिया। 

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर शहर के राजीव गांधी नगर स्थित बकरा मंडी के पास गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे एक कार की साइड को लेकर बवाल हो गया। पाक विस्थापित हिंदू बस्ती का व्यक्ति अपनी वेन से आ रहा था उसके सामने बकरा मंडी में आए व्यक्ति ने अपनी पिकअप लगा दी जिस पर तकरार हो गई। इस दौरान बकरा मंडी से बड़ी संख्या में लोग आ गए और पथराव शुरू कर दिया। विस्थापित परिवार को निशाना बनाते हुए कार चालक भूराराम, एक महिला मूमल के साथ मारपीट की गई।

स्पॉट पर मौजूद पूरा प्रशासनिक अमला
बता दें कि घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आला अधिकारी भी मौके पर आए पीड़ित विस्थापितों ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ा कर अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। विस्थापितों का आरोप है की बकरा मंडी से आई भीड़ ने  उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। इस घटनाक्रम में एक ही मूमल नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है उसके सिर में चोट आने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मौके पर शांति है। डीसीपी वंदिता राणा एडीसीपी हरफूल सिंह सहित सभी अधिकारी लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं बताया जा रहा है कि घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे लिया है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। 

चश्मदीद ने सुनाई बवाल की पूरी कहानी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसका भाई भूराराम अपनी कार से अपने घर आ रहा था इस दौरान बकरा मंडी के सामने पिकअप चालक से साइड को लेकर तकरार हो गई। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। उसकी दुकान और घर पर पथराव किया गया। गौरतलब है कि जोधपुर शहर में इसी माह  सांप्रदायिक तनाव इस कदर हुआ था इसके चलते कर्फ्यू लगाना पड़ा। अब एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हुए हैं जो पुलिस के लिए परेशानी बन सकता है

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?
Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!