भीषण गर्मी के कहर को कम करने के लिए खुश करने दे वाली खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान की ओर से बन रहे विक्षोभ के कारण आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
जयपुर/भोपाल. देश के अधिकतर राज्यों में इस समय भीषण गर्मी से हाहाकर मचा हुआ है। आलम यह है कि तीखी दूफ और गर्म हवाओं के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। लेकिन खुश करने दे वाली खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान की ओर से बन रहे विक्षोभ के कारण आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है। खासकर राजस्थान में झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। कल शाम से जयपुर में बरसात का सिलसिला शुरू हो चुका है।
राजस्थान में तेज आंधी के साथ गिर सकते हैं ओले भी
दरअसल, बारिश होने की सबसे ज्यादा खुशखबर गर्मी से तप रहे राजस्थान के लिए है। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ रविवार से उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव से राजस्थान में आगामी चार से पांच दिनों तक बरसात की संभावना है। इस दौरान कहीं कही ओलावृष्टि व 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी भी चलने के आसार है। जिससे प्रदेश को गर्मी से निजात मिलने के साथ तापमान में भी तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में होगा। सबसे ज्यादा बरसात 23 मई को देखने को मिलेगी।
आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान में आज बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में 30 से 40 किमी गति से हवाएं चलेगी। जिसके साथ कुछ इलाकों में हल्की बरसात की संभावना है।
कल बढ़ेगा बरसात का असर, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में सोमवार को ज्यादा रहेगा। केंद्र ने पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू व नागौर जिलों में 50 से 60 किलोमीटर गति वाली हवाओं के साथ बरसात का ऑरेंज तथा पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी व कोटा तथा पश्चिमी राजस्थन के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों में इसी गति की हवाओं के साथ बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। विभाग के अनुसार इसके बाद 24 मई को भी राजस्थान के अलवर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी टोंक, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनू व हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं 30 से 40 किमी की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बरसात देखने को मिल सकती है।
तीन से चार डिग्री गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से प्रदेश को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी। चक्रवाती हवाओं से प्रदेश में पहले से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। नए पश्चिमी विक्षोभ से आगे भी तीन से चार डिग्री पारा ओर गिरने की संभावना बन गई है। जिससे प्रदेश कुछ दिनों के लिए झुलसाने वाली गर्मी से बचा रहेगा।