मौसम ने बदली करवट: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी जमकर बरसात

मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का क्रम प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा।  मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना।

Pawan Tiwari | Published : Jul 22, 2022 4:09 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 09:50 AM IST

जयपुर. राजस्थान में दो दिन कुछ धीमा पड़ा मानसून शुक्रवार को फिर रफ्तार पकड़ेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से भारी व कुछ जिलों में अति भारी बरसात होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो हल्की तो कहीं भारी से अति भारी गति से होगी। रिपोर्ट के अनुसार बरसात का ये क्रम आगे भी जारी रहेगा। 

यहां होगी भारी से अति भारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, दौसा, करौली और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर और नागौर में कहीं कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ  हल्की बारिश हो सकती है।

Latest Videos

शनिवार को भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का क्रम प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार  कल अजमेर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और नागौर जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू व जैसलमेर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज तथा पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बाड़मेर रहा सबसे गर्म
इससे पहले पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला पारे के लिहाज से सबसे गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि फलौदी में 35.8 व बीकानेर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- rajasthan weather:प्रदेश में नहीं थमेगा बारिश का दौर, आज भी जारी रहेगी भारी बरसात, जाने अपने जिलें का हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt