मौसम ने बदली करवट: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी जमकर बरसात

मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का क्रम प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा।  मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना।

जयपुर. राजस्थान में दो दिन कुछ धीमा पड़ा मानसून शुक्रवार को फिर रफ्तार पकड़ेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से भारी व कुछ जिलों में अति भारी बरसात होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो हल्की तो कहीं भारी से अति भारी गति से होगी। रिपोर्ट के अनुसार बरसात का ये क्रम आगे भी जारी रहेगा। 

यहां होगी भारी से अति भारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, दौसा, करौली और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर और नागौर में कहीं कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ  हल्की बारिश हो सकती है।

Latest Videos

शनिवार को भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का क्रम प्रदेश में शनिवार को भी जारी रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार  कल अजमेर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और नागौर जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू व जैसलमेर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज तथा पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बाड़मेर रहा सबसे गर्म
इससे पहले पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला पारे के लिहाज से सबसे गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि फलौदी में 35.8 व बीकानेर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- rajasthan weather:प्रदेश में नहीं थमेगा बारिश का दौर, आज भी जारी रहेगी भारी बरसात, जाने अपने जिलें का हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi