पूर्वी राजस्थान समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भारी बरसात के साथ चलेंगी तेज हवाएं

राजस्थान के कई गांवों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बीते दो दिनों में मानसून कम होने के कारण राज्य में गर्मी बढ़ गई थी। 

जयपुर. राजस्थान में मंद हुआ मानसून आज से फिर रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज से नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की बात कही है। जिससे आगामी पांच दिन प्रदेश में अच्छी बरसात हो सकती है। हालांकि इससे पहले गुरुवार को भी राजस्थान के जैसलमेर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, राजसमंद, गंगानगर, बीकानेर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर, भरतपुर, बूंदी, चित्तोडगढ़़, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिलों के अलग अलग इलाकों  हल्की से मध्यम बरसात हुई। पर बरसात के बाद भी प्रदेश में उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कई जिलों में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर तथा बीकानेर व जोधपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, उदयपुर व सिरोही जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है। जबकि पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी व कोटा में भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर व जालोर जिलों में बरसात की संभावना है। इसी तरह कल पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, करौली ,सवाई माधोपुर व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट है। वहीं बारां,कोटा, झालावाड़ तथा झुंझुनू जिलों के साथ पश्चिमी राजस्थान के चुरू जिले में भारी से अति भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Latest Videos

गंगानगर रहा सबसे गर्म
इधर, राजस्थान के अलग अलग इलाकों में रुक रुककर हो रही बरसात से प्रदेशभर में उसम भरी गर्मी का दौर लगातार बना हुआ है। जो दिन व रात आमजन के पसीने छुड़ा रही है। तापमान में भी तेजी बरकरार है। जो गुरुवार को सबसे ज्यादा पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 40.0 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में अधिकतम 38.7 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- सीकर में हुआ दर्दनाक हादसाः मां की आंखों के सामने ही मौत के मुंह में समा गया 8 महीने का मासूम

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज