राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया- इस दिन से कम होगी बरसात

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार से मानसून की सक्रीयता कुछ कम हो जाएगी। बरसात के दौर के बीच सोमवार को प्रदेश के तापमान में फिर हल्का उछाल दर्ज हुआ।

जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जमकर बरस रहा मानसून मंगलवार को भी झमाझम बरसेगा। इस दौरान 19 जिलों में भारी तो कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश होगी। जो मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 19 जिलों में कहीं कहीं भारी गति से भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि इसके बाद बुधवार से मानसून की सक्रीयता कुछ कम हो जाएगी।

इन जिलों में भारी बारिश क अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिनमें पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिले शामिल हैं। जहां कहीं- कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात होने की संभावना है।

Latest Videos

सोमवार को यहां हुई बरसात
इससे पहले सोमवार को अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, कोटा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सिरोही के अलग अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। जिससे यहां गर्मी से राहत मिलने के साथ मौसम सुहाना हो गया। तापमान में भी कर्मी दर्ज हुई।

धौलपुर रहा सबसे गर्म
बरसात के दौर के बीच सोमवार को प्रदेश के तापमान में फिर हल्का उछाल दर्ज हुआ। इस दौरान अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा पूर्वी राजस्थान में धौलपुर व पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़ के संगरिया में दर्ज हुआ। धौलपुर में अधिकतम तापमान 37.9 और हनुमानगढ़ के संगरिया में 37.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

फिर बदलेगा मौसम, कम होगी मानसून की सक्रीयता
इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार से मौसम में फिर बदलाव हो सकता है। इस दौरान मानसून की सक्रीयता कुछ कम हो जाएगी। जिसका असर पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों तक ही सीमित हो जाएगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में मौसम ज्यादातर सामान्य रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  पीड़िता की शिकायत पर मेयर ने दर्ज कराया रेप केस, जोधपुर पुलिस ने जो मामला बनाया वो हैरान करने वाला

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास