लंबे समय से इंतजार कर रहे राजस्थान के लोगों को प्री मानसून की सौगात मिलने वाली है, लेकिन यह फुहार सिर्फ प्रदेश के पूर्वी हिस्से को ही भिगाएगी। जानिएं राजस्थान के मौसम का ताजा हाल..
सीकर (sikar). राजस्थान में गुरुवार से फिर प्री मानसून (pre monsoon ) की बरसात होगी। हालांकि ये बरसात पूरे राजस्थान के बजाएं सिर्फ पूर्वी हिस्से के कोटा व उदयपुर दो संभागों में ही होगी। जो भी बूंदाबांदी तो कहीं हल्की फुहारों के रूप में होगी। दो दिन बाद इसका दायरा अजमेर संभाग तक बढऩे के आसार है। जहां भी बरसात से कुछ इलाके ही भीगने की संभावना है। बाकी पश्चिमी राजस्थान में मौसम फिर शुष्क ही रहेगा। जहां तापमान के साथ लू में बढ़ोत्तरी से गर्मी अभी और सताएगी। इस संबंध मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर व स्काई मेट वेदर दोनों ने रिपोर्ट जारी की है। जिनके अनुसार आने वाले समय में भी प्रदेश को गर्मी से कुछ खास राहत मिलने की संभावना नहीं है।
ये कहता है मौसम विज्ञान केंद्र
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से पूर्वी राजस्थान में प्री मानसून की बरसात हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को ये बरसात पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग में होगी। इसके बाद शनिवार को इसका दायरा बढ़ जाएगा। जिसमें कोटा व उदयपुर के साथ अजमेर संभाग भी शामिल हो जाएगा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसर इस दौरान बरसात में तेजी नहीं होगी। बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात ही कुछ इलाकों में देखने को मिल सकती है।
सूखा रहेगा पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान में भी रहेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पश्चिमी राजस्थान फिर सूखा ही रहेगा। यहां बरसाती गतिविधियां नहीं होने से गर्मी का असर बरकरार रहेगा। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी पश्चिमी राजस्थान में आगामी दिनों में भी मौसम शुष्क रहेगा। जिसके साथ लू व तापमान में बढ़त का दौर भी देखा जा सकता है। इधर, पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बरसात जरूर हो सकती है लेकिन इससे गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है।
धोलपुर व हनुमानगढ़ सबसे गर्म
इस बीच प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर भी लगातार जारी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 46 डिग्री के बीच ही रहा। जिसमें सबसे ज्यादा तापमान धोलपुर में 46.2 व हनुमानगढ़ में 46.1 डिग्री दर्ज हुआ।
इसे भी पढ़े- प्री मानसून.... तुम कब आओगे... नहीं बरसे राजस्थान में इस बार बादल, भयंकर गर्मी से हाल बेहाल