
जोधपुर. चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर एक्टर बॉबी देओल और फिल्म डारेक्टर प्रकाश झा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जोधपुर कोर्ट ने दोनों के लिए नोटिस भेजा है। जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को की जाएगी। वेब सीरीज में बाबा की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल के किरदार को लेकर हिंदू धर्म के संतों ने आपत्ति जताई है।
इस वजह से भेजा गया नोटिस
दरअसल, 'आश्रम' वेब सीरीज पर रिलीज होने से पहले ही विवाद चल रहा है। अब सोमवार को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने नोटिस भेजा है। हिंदू धर्म गुरुओं ने अदालत में याचिका लगाते हुए कहा कि बॉबी देओल जिस बाबा का किरदार निभाया है उस गुरु को बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और ड्रग्स का व्यापार करने वाला बताया गया है। जिससे हिंदू धर्म भावनाए आहत होती हैं।
वेब सीरीज को लेकर हो चुकी है FIR
वहीं इस मामले पर अधिवक्ता खुश खंडेलवाल ने बताया कि वह पहले ही इस मामले पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की अर्जी दी थी। इसके बाद हमने कोर्ट में याचिका लगाई थी। अब अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए डायरेक्टर प्रकाश झा और फिल्म के लीड एक्टर बॉबी देओल को नोटिस जारी कर जवाब- तलब किया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।