कौन है गौहर चिश्ती जिसने दी थी नूपुर शर्मा का सिर तन से जुदा करने की धमकी, अब हैदराबाद से हुआ गिरफ्तार

नूपुर शर्मा को 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि गौहर चिश्ती ने 17 जून को ये विवादित बयान दिया था। इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। हालांकि वो तभी से फरार था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 3:14 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 08:57 PM IST

Gauhar Chisti Arrest: नूपुर शर्मा का 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि गौहर चिश्ती ने 17 जून को अजमेर की दरगाह के बाहर ये विवादित बयान दिया था। तब उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया था, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी NIA ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर पुलिस काफी दिनों से गौहर चिश्ती की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पता चला कि वो हैदराबाद में छिपा हुआ है। इसके बाद उसे हैदराबाद में गिरफ्तार किर लिया गया। अब उसे अजमेर लाया जा रहा है। बता दें कि गौहर चिश्ती के अलावा अजमेर दरगाह के खादिमों में आदिल चिश्ती और सरवर चिश्ती का भी नाम है। इन तीनों ने ही नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित बयान देते हुए सिर तन से जुदा करने की बात कही थी। 

कौन है गौहर चिश्ती?
गौहर चिश्ती अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का खादिम है। उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर तरीके से की गई हत्या के मामले में भी गौहर चिश्ती का कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, कन्हैयालाल की हत्या के बाद हत्यारे रियाज और गौस भागकर गौहर के पास ही पनाह लेने अजमेर आ रहे थे। लेकिन दोनों को रास्ते में ही पकड़ लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर चिश्ती 17 जून को उदयपुर गया था, जहां उसने सिर कलम करने के नारे भी लगवाए थे।

25 जून को गौहर चिश्ती पर दर्ज हुआ था केस : 
अजमेर पुलिस ने 25 जून को गौहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाने का केस दर्ज किया था। इसके बाद से वह फरार हो गया था। गौहर चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहता है- हम अपने हुजूर की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताख ए रसूल की एक सज़ा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा। अपने आका की इज्जत के लिए हम सिर कटाने को तैयार हैं। नूपुर ने हमारे आका की शान में गुस्ताखी की है, इसलिए उसे जीने का हक नहीं है। नूपुर शर्मा मुर्दाबाद।

ये भी देखें : 

ये है नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाला आरोपी, जानिए इसकी कुंडली...13 थानों में चल रहे हैं केस

ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में पसरा सन्नाटा, 90% तक घटी रेस्टोरेंट की कमाई, जानें क्या है वजह

 

 

Share this article
click me!