
Gauhar Chisti Arrest: नूपुर शर्मा का 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि गौहर चिश्ती ने 17 जून को अजमेर की दरगाह के बाहर ये विवादित बयान दिया था। तब उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया था, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी NIA ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर पुलिस काफी दिनों से गौहर चिश्ती की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पता चला कि वो हैदराबाद में छिपा हुआ है। इसके बाद उसे हैदराबाद में गिरफ्तार किर लिया गया। अब उसे अजमेर लाया जा रहा है। बता दें कि गौहर चिश्ती के अलावा अजमेर दरगाह के खादिमों में आदिल चिश्ती और सरवर चिश्ती का भी नाम है। इन तीनों ने ही नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित बयान देते हुए सिर तन से जुदा करने की बात कही थी।
कौन है गौहर चिश्ती?
गौहर चिश्ती अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का खादिम है। उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर तरीके से की गई हत्या के मामले में भी गौहर चिश्ती का कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, कन्हैयालाल की हत्या के बाद हत्यारे रियाज और गौस भागकर गौहर के पास ही पनाह लेने अजमेर आ रहे थे। लेकिन दोनों को रास्ते में ही पकड़ लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर चिश्ती 17 जून को उदयपुर गया था, जहां उसने सिर कलम करने के नारे भी लगवाए थे।
25 जून को गौहर चिश्ती पर दर्ज हुआ था केस :
अजमेर पुलिस ने 25 जून को गौहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाने का केस दर्ज किया था। इसके बाद से वह फरार हो गया था। गौहर चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहता है- हम अपने हुजूर की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताख ए रसूल की एक सज़ा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा। अपने आका की इज्जत के लिए हम सिर कटाने को तैयार हैं। नूपुर ने हमारे आका की शान में गुस्ताखी की है, इसलिए उसे जीने का हक नहीं है। नूपुर शर्मा मुर्दाबाद।
ये भी देखें :
ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में पसरा सन्नाटा, 90% तक घटी रेस्टोरेंट की कमाई, जानें क्या है वजह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।