टूरिस्ट बताकर बुक किया होटल, रूम में मृत पड़े थे पति पत्नी, बेटी तड़पती हुई रिसेप्शन पर पहुंची और...

Published : Dec 11, 2019, 07:46 PM ISTUpdated : Dec 11, 2019, 08:02 PM IST
टूरिस्ट बताकर बुक किया होटल, रूम में मृत पड़े थे पति पत्नी, बेटी तड़पती हुई रिसेप्शन पर पहुंची और...

सार

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है। जहां पति-पत्नी ने अपने एक बेटा और बेटी को जहर खिलाकर फिर बाद में खुद ने भी खा लिया। 

उदयपुर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है। जहां पति-पत्नी ने अपने एक बेटा और बेटी को जहर खिलाकर फिर बाद में खुद ने भी खा लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला रखी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पति-पत्नी की मौत, बेटा-बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे
दरअसल, ये दर्दनाक घटना उदयपुर में बुधवार दोपहर 1 बजे के आप पास हुई। जहां मौके पर पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं बेटा और बेटी को होटल मालिक ने पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। हालांकि दोनों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

परिवार ने खुद को टूरिस्ट बताकर बुक किया था कमरा
जानकारी के मुताबिक, एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया, मृतक नैनेश हंसमुखदास शाह अपनी पत्नी व बेटा-बेटी के साथ बुधवार दोपहर करीब 12 बजे होटल हर्ष पैलेस में ठहरने के लिए पहुंचा था। जहां उन्होंने अपने आपको टूरिस्ट बताते हुए होटल में कमरा लिया था। नैनेश आराम का बोलकर कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

बेटी तड़पती हुई सीढ़ियों तक पहुची, तो फर्श पर तड़प रहा था बेटा
करीब एक बजे अचानाक मृतक नैनेश की बेटी तड़पती हुई सीढ़ियों से रेंगकर होटल के रिसेप्शन पर पहुंची। वह हॉस्पिटल-हॉस्पिटल चिल्ला रही थी। इसके बाद  स्टाफ ने कमरे में जाकर देखा तो  बैड पर नैनेश व उसकी पत्नी का शव पड़ा था, जबकि उनका बेटा कमरे में फर्श पर पड़ा तड़प रहा था। कर्मचारियों ने बच्चों को संभालकर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

आधार कार्ड से हुई परिवार की पहचान
सूचना की जानकारी मिलते ही मौक पर पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतकों की पहचान गुजरात में साबरकांठा की एक कॉलोनी के रहने वालों के रूप में की। वहीं गुजरात पुलिस को जानकारी देकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। ताकि उनके परिजनों को उनके बारे में बताया जा सके।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची