उदयपुर मर्डर के बाद अशोक गहलोत का सवाल- देश की जनता को संबोधित क्यों नहीं कर रहे पीएम मोदी और अमित शाह?

उदयपुर में मंगलवार को टेलर का काम करने वाले युवक कन्हैयालाल गोर्वधन की हत्या कर दी गई। दो लोग टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसे और तलवार से उस पर वार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे उदयपुर में तनाव है। एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सात थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। दोनों हत्यारों को राजसमंद में अरेस्ट कर लिया गया है।

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की मंगलवार को दिनदहाड़े गला काटकर हत्या के बाद पूरे जिले में तनाव बढ़ गया है। जिले के सात थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तनाव भरे माहौल में शांति के लिए विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रण में रखने की बात कही है। सीएम गहलोत ने उदयपुर मर्डर के बाद सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता को संबोधित कर शांति की अपील क्यों नहीं कर रहे हैं। 

गहलोत बोले पूरे देश में तनाव बढ़ रहा

Latest Videos

उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि पूरे देश में हिंसात्मक माहौल बनता जा रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह को आगे आकर ऐसे माहौल के खिलाफ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए। पीएम को जनता से तनाव कम करने और हिंसा को किसी भी सूरत में समर्थन नहीं करने की बात करनी चाहिए।

माहौल ठीक करने की जरूरत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश में माहौल खराब हो रहा है। शांति बनाए रखने की जरूरत है। तनाव कम करना होगा। मैं पीएम मोदी और अमित शाह से बार-बार कह रहा हूं कि इस तनाव भरे माहौल में वह देश को एड्रेस करें। कोई भी समुदाय का कोई क्यों न हो, जो जहां कम संख्या में है वह चिंतित है। हर व्यक्ति आशंकित है। पीएम मोदी को ऐसे मौके पर आकर शांति अपील करनी चाहिए कि किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रेम भाईचारा बनाए रखने की अपील की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना मामूली घटना नहीं है। नेता प्रतिपक्ष व गुलाब चंद्र कटारिया से बातचीत हुई है। वह सीएमओ के संपर्क में भी हैं। हम चाहते हैं कि सब मिलकर ऐसे वक्त में तनाव खत्म करने के लिए काम करें। हम पूरा विश्वास दिलाते हैं कि दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उसे अरेस्ट करने के लिए लगी हुई है। यह समय शांति बनाए रखने का है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं।  

उदयपुर में इस घटना से बिगड़ा माहौल

उदयपुर में मंगलवार को टेलर का काम करने वाले युवक कन्हैयालाल गोर्वधन की हत्या कर दी गई। दो लोग टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसे और तलवार से उस पर वार कर हत्या कर दी। युवक ने कुछ दिनों पहले नूपुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि पोस्ट करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिलती जा रही थी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस पर आरोप है कि उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस घटना के बाद पूरे उदयपुर में तनाव है। बाजारें बंद कर दी गई। काफी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। उपद्रव या हिंसा न फैले इसलिए एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सात थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने बताया है कि पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया गया है। दोनों हत्यारों को राजसमंद में अरेस्ट कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े:

उदयपुर में युवक की हत्या करने वाले दोनों गिरफ्तार, गहलोत ने ट्वीट कर बताया, इंटरनेट बंद, 7 जगह कर्फ्यू

उदयपुर में तनावः नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट डालने वाले का काटा सिर, अशोक गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts