'बड़े-बड़े नेताओं के साथ है मेरा उठना बैठना, कुछ भी करवा सकती हूं', पुलिस ने शातिर महिला को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो बड़े-बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों से मोटी रकम वसूल रही थी।  सरकारी कर्मचारियों को ट्रांसफर के जाल में फंसाकर पैसा ऐंठती है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 12, 2022 9:10 AM IST / Updated: Nov 12 2022, 02:42 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में अफसर व कर्मचारी को ट्रांसफर के जाल में फंसाकर रूपए ऐंठने का मामला सामने आया है। दरअसल इस पूरे खेल को एक महिला द्वारा खेला जा रहा था। इस महिला की एक पीड़ित ने थाने में शिकायत दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला धरदबोचा है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है कि इस महिला के साथ और कौन है। 

नेताओं के नाम पर करती काली कमाई
आपको बता दें कि यह पूरा मामला कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके का है जहां पर कविता शर्मा नाम की महिला अधिकारी और कर्मचारी को कहती है कि मेरी नेताओं से अच्छी जान पहचान है, आपका ट्रांसफर होने में समय नहीं लगेगा। महिला की इस बात से झांसे में आकर कर्मचारी पैसे दे देते थे और काम नहीं होने पर वापस पैसे मांगते थे तो महिला द्वारा झगड़ा करते हुए केस में फंसाने धमकी दे दी जाती थी। बता दें कि जयपुर जेके लोन अस्पताल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी का स्थानांतरण कोटा कराने के नाम पर करीब एक लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने कविता शर्मा को गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

पीड़ित युवक ने बताई महिला की काली करतूत
 तो वहीं थाने में रिपोर्ट देने वाले फरियादी दीपक कुमार का कहना है कि वह फ्लैट नंबर ए-85 हाउसिंग सोसाइटी भदाना कोटा थाना रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। बीती 1 अक्टूबर 2022 को रेलवे कॉलोनी थाने में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जून 2022 को कविता शर्मा नाम की एक महिला से कुछ समय पहले परिचय हुआ था। बता दें कि दीपक की पत्नी पोस्टिंग जयपुर जेके लोन अस्पताल में थी। आरोपी कविता ने दीपक से कहा कि पत्नी का ट्रांसफर कोटा करवा दूंगी। क्योंकि उसकी नेताओं से अच्छी जान पहचान है। दीपक ने बताया कि मेरी पत्नी का ट्रांसफर जयपुर से कोटा करवाने पर कविता ने डेढ़ लाख रूपए मांगे इस पर मैंने उन्हें पहले 75 हजार रूपए और फिर 25 हजार रूपए दिए। जब काम के लिए पूछा तो उन्होंने फिर से 50 हजार रूपए और मांग लिए। पैसे देने और दिए हुए पैसे वापस मांगने पर कविता ने मुझे धमकी दी और अभद्रता की इस पर मैंने थाने में कविता की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नौकरी की बड़ी भर्ती परीक्षा: एग्जाम के लिए उतारने होंगे गहने-जैकेट-सूट और जूते चप्पल, पढ़ें नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी