
भरतपुर( Rajasthan). राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। घरवालों ने इसी को देखते हुए अब बच्ची का नाम भी ट्रेन के नाम पर 'क्रांति' रख दिया है। फिलहाल मां और बच्ची दोनों की हालत ठीक है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले सत्य पाल जाटव गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थी। जिसकी डिलीवरी भी जल्द होने वाली थी। ऐसे में वह अपने 5 बच्चों और पत्नी को लेकर उसके पीहर रतलाम जा रहा था। उसने रतलाम के लिए भरतपुर से रतलाम मथुरा पैसेंजर क्रांति ट्रेन पकड़ी। ट्रेन में चढ़ने के करीब आधे घंटे बाद ही अचानक सुनीता के प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद ट्रेन में मौजूद अन्य महिलाओं ने चादर से ढककर महिला की डिलीवरी करवाई।
अगले स्टेशन और बुलाया गया मेडिकल स्टाफ
कुछ देर बाद ही बयाना रेलवे स्टेशन पर नजदीकी हॉस्पिटल स्टाफ को बुलाया गया। इसके बाद महिला और उसकी नवजात बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। फिलहाल दोनों की हालत बिल्कुल ठीक है। वही इस पूरे मामले में बच्ची के पिता सत्यपाल का कहना है कि इसके पहले उनके चार बेटी और एक बेटा है। वह ज्यादातर इसी क्रांति एक्सप्रेस में गुजरात के लिए सफर करते हैं। ऐसे में उन्होने अपनी बच्ची का नाम क्रांति रखा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।