राजस्थान की महिला विधायक ने भेजा ऐसा पैगाम की राजनीति में मच गई खलबली, दादा की मूर्ति देख बौखला गईं

Published : Nov 13, 2022, 01:18 PM IST
 राजस्थान की महिला विधायक ने भेजा ऐसा पैगाम की राजनीति में मच गई खलबली, दादा की मूर्ति देख बौखला गईं

सार

राजस्थान में कांग्रेस की महिला विधायक दिव्या मदेरणा हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उनका एक और मामला सामने आया है, जिसके चलते वह चर्चा में हैं। उन्होंने जैसे ही अपने दादा और राजस्थान के दिग्गज नेता महिपाल मदेरणा की  सिलिकॉन से बनी मूर्ति देखी तो वह बौखला गई। 

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नजदीक आने के साथ ही एक तरफ जहां पार्टी के नेताओं में चल रही खींचतान के बयान सामने आने बंद हो गए हैं। लेकिन अब नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी छिड़ी हुई है। राजस्थान में अब महिला विधायक के दिव्या मदेरणा ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को पैगाम भेजने की बात कही है।

दादा की मूर्ति देखते ही बौखला गईं विधायक
दरअसल हाल ही में राजधानी जयपुर में विधानसभा में बेसमेंट में डिजिटल म्यूजियम का उद्घाटन हुआ था। दिव्या मदेरणा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। जहां उन्होंने अपने दादा महिपाल मदेरणा जो कि राजस्थान में विधायक और मंत्री रह चुके हैं कि सिलिकॉन से बनी मूर्ति देखी तो वह बौखला गई और कहा कि यह मूर्ति उनके दादा से बिल्कुल भी नहीं मैच होती है। किस आधार पर यह मूर्ति बनाई गई है। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारी एक दूसरे को देखते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाए। वसुंधरा राजे ने भी अपनी मूर्ति को लेकर सवालिया निशान खड़े किए थे। उन्होंने भी कहा था कि उनकी मूर्ति भी उनकी वास्तविक शक्ल से बिल्कुल मैच नहीं होती है।

 दिव्या मदेरणा हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती 
अभी राजस्थान में इस मूर्ति विवाद को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी तक विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने इस पर अपनी कोई भी टिप्पणी नहीं की है। लेकिन देखना होगा कि अब दिव्या मदेरणा को वह क्या जवाब देते हैं। आपको बता दें कि दिव्या मदेरणा हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है। बीते दिनों जहां जोधपुर के एक सरकारी हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को लेकर वह कलेक्टर के सामने हो गई वही हाल ही में जब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। तब भी मदेरणा ने इसका खुलकर समर्थन किया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में