
उज्जैन. ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इस सप्ताह में चंद्रमा मिथुन से लेकर सिंह राशि तक का चक्र पूरा करेगा। 21 दिसंबर को त्रिपुष्कर और पुष्य नक्षत्र का संयोग भी इस सप्ताह बन रहा है। और भी कई शुभ-अशुभ योग इस सप्ताह में बनेंगे। इनका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…
मेष राशिफल (Aries Weekly Horoscope)
लव पार्टनर की मदद से आपकी मुश्किलें आसान होंगी। जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। खान-पान का विशेष ख्याल रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। व्यवसाय में बकाया धन की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा-प्रतियोगिताओं में अपेक्षित सफलता मिल सकती है। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी।
वृषभ राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
संतान पक्ष को लेकर कुछेक चिंताएं सताएंगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। इस दौरान गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। हालांकि इस दौरान आपको अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलता रहेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें, अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है।
मिथुन राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)
आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए थोड़ा कमजोर हो सकता है। लव पार्टनर से मुलाकात न हो पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। पत्नी व संतान का सुख सामान्य रहेगा। स्थान परिवर्तन व कार्य स्थल परिवर्तन का भी इस सप्ताह योग बन रहा है। करिअर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।
कर्क राशिफल (Cancer Weekly horoscope)
यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखना होगा। हालांकि यात्रा से न सिर्फ आपको लाभ की प्राप्ति होगी, बल्कि नए संबंध भी बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि, भवन, वाहन आदि संबंधी मामलों में सफलता प्राप्ति के शुभ संकेत हैं। कार्य विशेष में सफलता की प्राप्ति के लिए आपको स्वजनों को मिलाकर चलना और और गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहना होगा।
सिंह राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
लाभ की अपेक्षा व्यय की अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके पद एवं प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान गुप्त शत्रुओं से खूब सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। कठिन समय में लव पार्टनर का साथ मिलने पर आप अच्छा महसूस करेंगे। हालांकि आपको सेहत संबंधी परेशानियों की अनदेखी करने से बचना हेागा।
कन्या राशिफल (Virgo Weekly horoscope)
करिअर-कारोबार में मनचाही प्रगति मिलेगी, लेकिन किसी जगह धन निवेश करते समय या फिर करिअर में कोई बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को विशेष रूप से लाभ होगा। सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी।
तुला राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
घर की साज-सज्जा या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च हो सकता है। परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। यात्रा सुखद एवं मनोरंजन से परिपूर्ण होगी। सप्ताह के अंत में अपने इष्ट मित्रों और लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से मनचाहा लाभ मिलेगा। करिअर-कारोबार को लेकर की गई यात्रा से लाभ होगा।
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)
नौकरीपेशा लोगों को उत्तरदायित्व की अधिकता से कुछ एक सेहत सबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। किसी नई योजना पर धन निवेश करते समय सावधानी बरतें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे की इंट्री कुछ एक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। जिसे विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने की जरूरत रहेगी। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा।
धनु राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। समय पर इष्ट-मित्रों का सहयोग न मिल पाने पर मन में निराशा के भाव जग सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
मकर राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)
सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं आशा के अनुरूप लाभ देने वाली साबित होगी। जीवनसाथी के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलने पर ही कार्य समय पर पूरे हो पाएंगे। शारीरिक श्रम, मानसिक श्रम के साथ-साथ बौद्धिक श्रम भी करना पड़ेगा। सेहत के प्रति अधिक सावधानी बरतें।
कुंभ राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)
किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद या सलाह से आपकी बड़ी समस्या का समाधान निकल सकता है। प्रेम संबंधों को लेकर दिखावा करने से बचें अन्यथा आपको बेवजह अपयश या परेशानियां झेलना पड़ सकता है। किसी नई योजना में धन लगाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार में कुछ एक उलझनें रहेंगी, जिन्हें आप अपने विवेक से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।
मीन राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)
इस दौरान किसी वरिष्ठ और प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी लाभप्रद योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा। आप अपने लव पार्टनर के साथ स्वस्थ और खुशनुमा रिश्ते का अनुभव करेंगे। निरंतर प्रयास और समय का प्रबंधन करके आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा।