73 साल की उम्र में की दूसरी शादी, नई दुल्हन से बरपाया ऐसा कहर, थाने पहुंचा बेचारा पति

जिस उम्र में लोग दुनियादारी से संन्यास लेने  चले जाते हैं। वहीं, 72 साल के शख्स ने दूसरी शादी रचाई। तन्हाई को दूर भगाने के लिए बुजुर्ग ने शादी तो कर ली लेकिन ये दांव उसपर उल्टा पड़ गया।

रिलेशनशिप डेस्क. वैसे तो शादी करने की कोई उम्र नहीं होती है। लेकिन शारीरिक स्थिति को देखते हुए रिश्ते में बंधना जरूरी होता है। नहीं तो हालत राजस्थान के 73 साल के शख्स की तरह हो जाता है। जी, हां 73 साल के बुजुर्ग ने पहली पत्नी के मौत के बाद दूसरी शादी रचाई। लेकिन अब उसकी दुल्हन उस पर भारी पड़ गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला जो अब थाने पहुंच चुका है।

राजस्थान के जयपुर में रहने वाले रामधन की पहली पत्नी की मौत एक साल पहले हो गई थी। पत्नी के जाने का गम मनाने की बजाय बुजुर्ग ने पिछले साल दिसंबर में दूसरा ब्याह रचा लिया। 63 साल की महिला को दुल्हन बनाकर घर ले आया। उसे लगा कि बाकी के बचे दिन खुशी के साथ गुजर जाएंगे। लेकिन उसके सपनों पर पानी फिर गया जब उसकी दूसरी पत्नी उसप भारी पड़ गई। रामधन की मानें तो उसकी दूसरी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है।

Latest Videos

थाने में दूसरी पत्नी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

जयपुर के बजाज नगर थाने में पहुंचकर बुजुर्ग ने दूसरी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उसने बताया कि उसने पिछले साल सुमन नाम की महिला के साथ शादी की।1.25 लाख रुपये की ज्वैलरी खरीद दी। लेकिन वो उससे हर महीने 10 हजार रुपए मांग रही है। इतना ही नहीं संपत्ति भी अपने नाम करने के लिए कह रही है। मना करने पर वो उसके साथ मारपीट करती है। उसने रिपोर्ट में लिखवाया कि हाल ही में सुमन ने उससे 73 हजार रुपए की मांग की। पूछने पर कि उसने इतनी बड़ी रकम की क्या जरूरत है। उसने मुझे धक्का दिया और मारपीट की। इतना ही नहीं जहर देकर मारने की भी धमकी दी।

संपत्ति के लिए पत्नी करती है प्रताड़ित

रामधन ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। एक बेटा दिल्ली में काम करता है जबकि दूसरा विदेश में है। घर पर बहू और एक पोती है। इस शादी से सब खुश थे कि घर में नया सदस्य आया गया है। लेकिन वो शादी के पांच दिन बाद से ही अपनी असली रंग दिखाना शुरू कर दी थी। वो फ्लैट, रुपए और संपत्ति अपने नाम कराने के लिए आए दिन टॉचर्र करती है, धमकी देती है।

इसे भी पढ़ें:23 की लड़की ने 26 साल बड़े शख्स से की शादी, पति को लोग बोलते हैं- शुगर डैडी

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया मामला

पुलिस ने रामधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।  आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 379 (चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

और पढ़ें:

शादीशुदा मर्द पर आया था स्मृति ईरानी का दिल, टीवी सीरियल से ज्यादा रोमांटिक हैं BJP सांसद की लव स्टोरी

पति संग सेकंड हनीमून मनाने गई थी महिला, समंदर किनारे पत्नी बन गई किसी और की दुल्हन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat