शराब के नशे में एक्स टीचर ने छात्र के साथ बनाए संबंध, अब बनने जा रही है स्टूडेंट के बच्चे की 'मां'

टीचर और छात्र का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। लेकिन आए दिन इस रिश्ते की मर्यादा को खंडित करते हुए गुरु-शिष्य दिखाई देते हैं।ऐसी ही एक खबर अमेरिका से सामने आई है जहां एक पूर्व टीचर अपने छात्र के बच्चे की मां बनने वाली हैं। 
 

रिलेशनशिप डेस्क.अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाली एमी कुप्स (Amy Kupps) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने दावा किया था कि उसे अपनी खूबसूरती की वजह से सामान्य नौकरी नहीं मिल रही हैं। अब वो मां बनने को लेकर खबरों में हैं। एमी ने टीचर और छात्र के रिश्ते को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। पूर्व टीचर एमी ने खुलासा किया है कि वो अपने पुराने छात्र के बच्चे की मां बनने वाली है। 

शराब के नशे में छात्र के साथ हुई हमबिस्तर

Latest Videos

एमी ने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो नाइटक्लब में पार्टी करने गई थी। शराब के नशे में वो एक हैंडसम अजनबी के साथ घर लौंटी। इसके बाद उसके साथ उन्होंने शारीरिक संबंध बनाया। सुबह में जब एमी उठी तो उनके लवर ने स्कूल का कनेक्शन उन्हें बताया। जिसे सुनकर वो हैरान रह गई। अजनबी उनका छात्र था। वो पहली कक्षा में था जब एमी उसे पढ़ाती थी। अब वो अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। बता दें कि ये एमी का तीसरा बच्चा होगा। 

बच्चे के जन्म का वीडियो बनाकर फैंस को दिखाएंगी

विवादों में रहने वाली एमी ने कहा कि उन्होंने जीवन का आनंद लिया और अब बच्चे को इस दुनिया में लाने का विकल्प चुना है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस से शेयर किया कि वो बच्चे के जन्म को फिल्माना चाहती हैं। मैं छह महीने की प्रेग्नेंट हूं और अपने अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा करना चाहती हूं। उन्होंने आगे लिखा,'मैं फिल्मांकन के लिए नर्स की मदद लेने जा रही हूं। मुझे अभी तक बच्चे का लिंग पता नहीं हैं उसके जन्म तक मैं जानना भी नहीं चाहती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि वह लड़की है। बच्चा अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में मेरी गोद में आएगा।'

हॉटनेस की वजह से एमी को नहीं मिल रही नौकरी

बता दें कि पिछले साल एमी ने कहा था कि वो इतनी हॉट है कि लोग उन्हें सामान्य नौकरी नहीं देते हैं। एमी पहले 13-14 साल के बच्चों को पढ़ाती थी। लेकिन जब बच्चों के माता-पिता को पता चला कि वो  OnlyFans अकाउंट चलाती है तो उन्हें ये जॉब छोड़ना पड़ा। इसके बाद जब वो इंटरव्यू देने जाती थी तो लोग उनके हॉटनेस को देखकर जॉब नहीं देते थे। एमी ने एक बार यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उन्हें mistress होने पर गर्व है। वहीं एमी के पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। उन्हें मां बनने की बधाई दे रहे हैं और बर्थ वीडियो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ें:

मैं 19 साल का था और मेरी पत्नी बच्ची थी, अब हमारी बेबी होने वाली हैं, लोग करते हैं अजीब बातें

बेहद रोमांटिक है 40 साल की इस महिला की लव स्टोरी

16 साल की लड़की पर हर किसी ने डाली गंदी नजरः 3 बार तो खुद ताऊ कर चुका है बेपर्दा, दर्द और है...

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules