ब्लैक डायरी: शादी की पहली ही रात पति ने किया अननेचुरल सेक्स, अगले दिन हुआ चौकाने वाले खुलासा

Published : Sep 05, 2022, 12:14 PM IST
ब्लैक डायरी:  शादी की पहली ही रात पति ने किया अननेचुरल सेक्स, अगले दिन हुआ चौकाने वाले खुलासा

सार

हर इंसान के लिए सुहागरात का दिन बहुत ही खास होता है। लेकिन इस रात एक महिला के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वह से आज तक नहीं भुला पा रही है।  

ब्लैक डायरी: शादी होना हस्बैंड वाइफ में रिलेशनशिप बनना यह बहुत आम चीज है। हर लड़की या लड़का अपनी सुहागरात के दिन के लिए काफी एक्साइटेड होता है और इसके लिए महीनों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सुहागरात की रात को ही पति-पत्नी के बीच कुछ ऐसा हो जाता है जो उनकी जिंदगी को बर्बाद कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ 30 साल की लड़की के साथ जिसे सुहागरात वाली रात को ही एहसास हो गया कि उसका पति वहशी दरिंदा है और अपनी हवस को बुझाने के लिए वह कुछ भी कर सकता है। आज ब्लैक डायरी में हम आपको इसी महिला की कहानी बताते हैं।

मेरा नाम केतकी (परिवर्तित नाम) है। लगभग 1 साल पहले मेरी शादी दिल्ली के ही एक बहुत अच्छे घर में हुई थी। मेरे पति एक बहुत अच्छी कंपनी में जॉब किया करते थे। उनके घर वाले भी काफी पढ़े-लिखे और समझदार लोग थे। राहुल (परिवर्तित नाम) से शादी करने के लिए मैं बहुत एक्साइडेट थी, क्योंकि वो बेहद स्मार्ट और आकर्षक थे। लेकिन कभी नहीं सोचा था कि शादी की पहली रात को कुछ ऐसा होगा जिससे मेरी जिंदगी ही तबाह हो जाएगी।

दरअसल, सुहागरात वाली रात को जब राहुल मेरे कमरे में आया तो वह काफी वाइल्ड नजर आ रहा था। उसने जबरदस्ती मेरे कपड़े फाड़ दिए और अन नेचुरल तरीके से सेक्स करने लगा। जब मैंने मना किया तो उसने मुझे खूब मारा पीटा। मेरे चेहरे का हुलिया ही बिगाड़ दिया। जानवरों की तरह सेक्स करने से मुझे ब्लीडिंग होने लगी और काफी दर्द भी हुआ। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ किसी दर्शी दरिंदे की तरह वह मेरे ऊपर चढ़ा रहा। अगले दिन मैं अपने घर चली गई।

सुहागरात वाली रात को जो हुआ उससे मैं आज भी जूझ रही हूं और मैं डिप्रेशन और एंजाइटी का शिकार हो गई। साथ ही मेरे इंटरनल पार्ट में जख्म भी हो गए थे। मैंने राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। जब जांच हुई तब पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ रोज घूमता है, ड्रिंक करता है और कई बार सुनसान इलाके में वो और उसका दोस्त एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप बनाते हैं। इस दौरान वह अननेचुरल तरीके से सेक्स करते हैं। इससे यह साबित हो गया कि राहुल एक गे है और हमारी शादी नहीं चल सकती है।

एक्सपर्ट्स की राय
अरेंज मैरिज में कई बार ऐसा होता है कि लड़के अपनी शारीरिक समस्या अपने घरवालों से शेयर नहीं करते है और गे होने के बावजूद भी वो किसी लड़की के साथ शादी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में उस लड़की की जिंदगी तो बर्बाद होती है साथ ही लड़का भी मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता है। आपके केस में भी कुछ इसी तरह से हुआ जो आपके साथ हुआ उसके लिए राहुल को सजा मिलनी चाहिए और बाकी सभी लोगों के लिए मेरी यही सलाह है कि शादी एक बहुत बड़ा डिसीजन होता है, इसलिए इसे करने से पहले आप अपने पार्टनर के बारे में सभी जरूरी जानकारी निकाल लें, ताकि शादी के बाद आपको किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

ब्लैक डायरी एशियानेट हिंदी की ऐसी सीरीज है जिसमें हम रिश्तों के उन काले सच को उजागर करते हैं, जो कहीं दबे रहते हैं। हालांकि, यहां पर हम लोगों के नाम बदल देते हैं ताकि उनकी आईडेंटिटी गुप्त रहे।

 

और पढ़ें: पब्लिक प्लेस पर कपल हुए आउट ऑफ कंट्रोल, 'डर्टी रोमांस' का वीडियो हुआ वायरल-नतीजा भी देख लीजिए

उम्र से बड़ी लड़की के साथ कर रहे हैं डेट, तो 4 फायदे जान तुरंत शादी करने के लिए हो जाएंगे बेचैन

PREV

Recommended Stories

6 साल के बेटे को ठंडे शावर की सजा, जानें कैसे मां बनी हत्यारन
प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...