बधाई हो! आप प्रेग्नेंट हैं...डॉक्टर से यह गुड न्यूज सुनने के 48 घंटे बाद ही प्रेमिका ने दिया बच्चे को जन्म

स्टोवर ने अपने बेबी बॉय का नाम काश(Kash) रखा है। उसका जन्म 10 हफ्ते पहले हुआ था, तब उसका वजन सिर्फ 4 पाउंड(1.8KG) था। डॉक्टरों की भाषा में यह एक रेअर केस होता है। इसे प्रीक्लेम्पसिया( preeclampsia) कहते हैं। यह प्रेग्नेंसी की एक कंडीशन है, जो गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकती है।

ट्रेंडिंग न्यूज. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, जिसमें घंटे-दो घंटे की कहानी में Love Story से लेकर प्रेमिका के मां बनने तक का घटनाक्रम देखने को मिल जाता है। यह एक रियल स्टोरी है। 23 वर्षीय प्रेमिका को डॉक्टरों ने Good News सुनाई ही थी कि 48 घंटे के अंदर उसने बच्चे को जन्म भी दे दिया। डॉक्टरों की भाषा में यह एक रेअर केस होता है। इसे प्रीक्लेम्पसिया( preeclampsia) कहते हैं। यह प्रेग्नेंसी की एक कंडीशन है, जो गंभीर जटिलताएं(serious complications) पैदा कर सकती है। यह हाई ब्लड प्रेशर और दूसरे आर्गन को डैमेज करने का भी संकेत होता है। पढ़िए आखिर ये मामला है क्या?

कॉलेज में टीचिंग के दौरान अजीब से महसूस होने लगा था
संयुक्त राज्य अमेरिका में एक दंपति को अपने जीवन में जोर झटका लगा। वे अपने जीवन में एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अचानक प्रेमिका को पता चला कि वो गर्भवती है। सबसे बड़ा ताज्जुब तब हुआ, जब इस Good News के 48 घंटे बाद ही प्रेमिका ने बच्चे को जन्म भी दे दिया। हालांकि वे खुश हैं, लेकिन इतनी जल्दी यह नहीं सोचा था।

Latest Videos

( तस्वीर पेटन स्टोवर और उसके प्रेमी ट्रैविस कोएस्टर्स-Peyton Stover and her boyfriend Travis Koesters की है, जो मीडिया KETV को अपनी कहानी बता रहे थे)

हुआ यूं कि 23 वर्षीय पेटन स्टोवर(Peyton Stover), जो USA के राज्य नेब्रास्का के एक शहर ओमाहा(Omaha is a city in the U.S. state of Nebraska) में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की टीचर है, थकान सहित कई लक्षणों का अनुभव करने के बाद डॉक्टर के पास गई। उसे लग रहा था कि यह सब नौकरी के तनाव से संबंधित है। तब तक उसे यह सामान्य मामला लग रहा था। पेटन ने लोकल मीडिया KETV को बताया कि हालांकि, जब उसने अपने शरीर में बदलाव देखना शुरू किया, जैसे कि उसके पैरों में सूजन, तब डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे Good News सुनाई।

हालांकि स्टोवर ने खुद का तसल्ली के लिए फिर से टेस्ट कराए। स्टोवर ने कहा कि जब उसने अल्ट्रासाउंड कराया, तो स्क्रीन पर अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को देखकर अच्छा महसूस किया। हालांकि स्टोवर को डॉक्टरों ने बता दिया था कि उसकी प्रेग्नेंसी में काम्प्लिकेशंस(complications) हैं। स्टोवर ने बताया कि उसकी किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद डॉक्टर एक्शन में आए। उसे  तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और 48 घंटे के अंदर ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने मां और उसके बच्चे को बचाने के लिए एक इमरजेंसी सी-सेक्शन(emergency C-section) किया। सी सेक्शन यानी त्वरित ऑपरेशन का अलर्ट। इसकी तब जरूरत होती है, जब मां और बच्चे की की हेल्थ को लेकर कोई बड़ा इश्यू हो।

प्रेमी शॉक्ड, लेकिन खुश है
स्टोवर ने कहा कि यह पूरी जांच-परख बहुत डरावनी थी। खैर, स्टोवर ने अपने बेबी बॉय का नाम काश(Kash) रखा है। उसका जन्म 10 हफ्ते पहले हुआ था, तब उसका वजन सिर्फ 4 पाउंड(1.8KG) था। कपल ने कहा कि वे एक दिन बच्चा जरूर चाहते थे, लेकिन इतनी जल्दी आ जाएगा, इससे वे चौंके भी हैं और रोमांचित भी हैं।

यह भी पढ़ें
बस डाइट में सिंपल सा बदलाव करके, महिला ने 15 महीने में 90 किलो वेट लॉस किया
पति हमेशा करता था अननैचुरल सेक्स, दोस्त के साथ सोने को बनाता था दबाव, बचकर आई महिला ने बताई खौफनाक कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts