
रिलेशनशिप डेस्क: आजकल के जमाने में कई लोगों को रिश्तों की अहमियत नहीं पता होती है। जिसके चलते वह अपने रिश्ते को दांव पर लगाने से भी बाज नहीं आते हैं। हाल ही में एक 53 वर्षीय आदमी ने सिर्फ अपनी 30 साल की शादी को इसलिए झूठा बता दिया क्योंकि वह एक जवां लड़की के साथ संबंध बनाना चाहता था। इसके लिए बाकायदा उस आदमी ने दानी बोस नाम की मशहूर टिकटॉकर से कहा कि उसकी बीवी मर चुकी है और वह बहुत अकेला हो गया है। इसके बाद हसीना भी बड़ी शातिर निकली और उसने कैसे उसे अपने जाल में फंसाया और उसकी बीवी को उसकी चुगली कर दी आइए आपको बताते हैं...
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ओनलीफैंस की मॉडल रिश्तों का लॉयल्टी टेस्ट करती है और ऐसे लोगों का पर्दाफाश करती है, जो अपने पार्टनर से झूठ बोला करते हैं। इसी कड़ी में इस मॉडल ने खुलासा किया कि एक 53 वर्षीय आदमी खुद को विधुर (जिसकी बीवी मर गई हो) बताने का नाटक करता था, ताकि वह होटल में एक जवां लड़की के साथ हमबिस्तर हो सके। बताया जा रहा है कि यह आदमी की शादी 30 साल पहले हुई थी और यह अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी भी जी रहा था, लेकिन जवां लड़की को देखकर उसका मन ऐसा डोला कि उसने अपनी बीवी को ही मरा हुआ बता दिया और इस खूबसूरत लड़की के साथ संबंध बनाने लगा।
ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
इस आदमी की धोखाधड़ी के इरादों का खुलासा दानी बोस नाम की टिकटॉकर ने किया। जिससे उसकी संदिग्ध पत्नी के जांच के लिए कहा गया था। दानी बोस ने पूरी दुनिया के सामने उसका कच्चा चिट्ठा खोल दिया।
इसके लिए दानी ने सोशल मीडिया साइट पर उस आदमी से संपर्क किया और एक नाव खरीदने में दिलचस्पी दिखाने का नाटक किया। जिसका वह ऑनलाइन ऐड कर रहा था। लेकिन आदमी ने दानी की प्रोफाइल पिक्चर में दिलचस्पी दिखाई और और उससे बात आगे बढ़ाई। इसके बाद दोनों ने एक पब में मिलने का फैसला भी किया। इस दौरान दोनों ने ड्रिंक भी की और आदमी ने कहा कि मैं तुम्हारे लिए होटल बुक कर देता हूं। मैं एक विधुर हूं। मेरी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। दानी ने यह सुनकर अफसोस जताया। हालांकि, वह इस बात को जानती थी कि वह झूठ बोल रहा है। इसके बाद दानी ने यह सारी बातें रिकॉर्ड और चैट्स का वीडियो बनाकर उस आदमी की बेटी को भेज दिया। जिसके बाद इस शख्स का भांडा फूट गया।
और पढ़ें: कौन है मोनिका डोगरा जिसके बचपन में कजिन भाइयों ने कई बार मोलेस्ट किया,खुद को बताया पैनसेक्सुअल
47 की शादीशुदा महिला छोटे उम्र के प्रेमी के साथ पहुंची होटल, रात में हुआ कुछ ऐसा, सुबह मच गया कोहराम