सार
एक्ट्रेस सिंगर मोनिका डोगरा बचपन में मोलेस्टेशन की शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बचपन की हैरान करने वाली कहानी के साथ अपने सेक्सुअलिटी को लेकर भी खुलासा किया।
रिलेशनशिप डेस्क. अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मोनिका डोगरा (monica dogra) बेहद मुखर होकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। सेक्सुअल डिजायर जैसे मुद्दों पर वो बिना हिचकचे बोलती हैं। अमेरिका में पैदा हुई एक्ट्रेस हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर बेबाक तरीक से बातचीत की। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोलें। जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं।
'रॉक ऑन'फेम मोनिका डोगरा ने अपने बचपन को लेकर जो बातें बताई उसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बचपन में उनके कजिन भाइयों ने उन्हें कई बार मोलेस्ट किया। इतना ही नहीं उनके एक दोस्त ने भी उन्हें गलत जगह पर छुआ था। जब वो सोती थी तो दोस्त उन्हें गलत तरीके से छूते थे। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस राज को खोला। मोनिका ने बताया कि वह एक डरी हुई क्वीर लड़की तरह बड़ी हुई हैं।
खुद से प्यार करने के लिए खुद को जानना जरूरी
साल 2008 में बॉलीवुड में 'रॉक ऑन'मूवी से कदम रखने वाली मोनिका हाल ही में किरण राव की मूवी 'धोबी घाट' में नजर आईं थी। बचपन में यौन शोषण की शिकार हुई एक्ट्रेस खुद को पैनसेक्सुअल बताती हैं। उन्होंने बताया कि अगर आप यह भी नहीं जानते हैं कि आप कौन हैं तो खुद से प्यार करना मुश्किल हैं। उन्होंने बताया कि एक पार्टी में जब मैं पूरी तरह नशे में थी उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं एक लड़की के लिए प्यार में बुरी तरह पागल हूं। वो एक लड़के की तरह रहती है। इससे पहले मैं खुद को सेक्सुअली स्ट्रेट मानती थी। लेकिन उस दिन मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं खुद को जानती ही नहीं थी। तब मुझे लगा कि मैं बायोसेक्सुअल हूं। उस वक्त भी मुझे नहीं पता था कि मैं पैनसेक्सुअल हूं।
पैनसेक्सुअल को लेकर कुछ ऐसा था रिएक्शन
उन्होंने आगे बताया कि मुझे इतना पता था कि मुझे लड़कों की तरह रहने वाली लड़की और लड़कियों की तरह रहने वाली लड़की दोनों अच्छे लगते हैं। यह करीब सात साल पहले की बात है। उस वक्त मैंने पैनसेक्सुअल शब्द सुना था। जब मुझे पता चला तो मैंने सोचा 'हे भगवान, ये मैं हूं'। यह बहुत अजीब था। या तो आप समलैंगिक हो सकते हैं या आप स्ट्रेट हो सकते हैं। मैं पैनसेक्सुअल थी। मुझे आश्चर्य होता है कि मैं अब तक जो तलाश रही थी, वह इतना खूबसूरत है।’
पति अच्छा था, लेकिन हम अलग हो गए
अपनी शादी को लेकर मोनिका कहती है कि मेरी शादी एक पुरूष से हुई। वो ऐसा इंसान है जो बहुत ही समझदार था। मैंने उसे बताया कि जिस फिल्म में मैंने काम किया था उसमें अपने को-एक्टर के प्रति आकर्षित हुई थी। उसने मुझे समझा। इसके बाद मैं उससे और भी ज्यादा मोहब्बत करनी लगी। लेकिन अब हम अलग रास्ते पर हैं। हम दोनों ने मिलकर शादी खत्म करने का फैसला लिया।
प्यार को छुपाकर रखती हूं ताकि नजर ना लगें
मोनिका का परिवार मूल रूप से जम्मू से हैं। वो डोगरा प्रवासी हैं। वो अब लॉस एंजेलिस में रहती हैं। बता दें कि उनका नाम हर्षवर्धन कपूर से भी जुड़ा था। अपनी लव लाइफ को लेकर उन्होंने बताया कि मैंने अपने लव लाइफ को लेकर कभी बात नहीं की। मैं नहीं चाहती कि किसी की नजर लगे।इतना जरूर कहूंगी कि मैं जिंदगी में प्यार पाने के मामले में बहुत ही लगी रही हूं।
क्या है पैनसेक्सुअल होना
पैनसेक्सुअल होने का मतलब होता है कोई खास जेंडर मैटर नहीं करना। मतलब सेक्स और प्यार करने के लिए कोई खास जेंडर नहीं चाहिए होता है। पैनसेक्सुअल लड़का, लड़की, गे, लेस्बियन, स्ट्रेट,क्वीर किसी भी जेंडर से प्यार कर सकते हैं। उनके लिए सिर्फ इंसान मैटर करता है।
और पढ़ें:
47की शादीशुदा महिला छोटे उम्र के प्रेमी के साथ पहुंची होटल, रात में हुआ कुछ ऐसा, सुबह मच गया कोहराम