
रिलेशनशिप डेस्क. अमेरिका के मिजूरी में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है। लेकिन इस रिश्ते में भरोसा ही नहीं था। 31 साल ब्यू रोथवेल ने पत्नी की हत्या क्यों कि आइए जानते हैं पूरी स्टोरी जो आपको हिलाकर रख देगी।
मामला नवंबर 2019 का है। लेकिन सजा अब हुई है। 31 साल के ब्यू रोथवेल ने अपनी 28 साल की पत्नी जेनिफर की हत्या करने का गुनाह तो कबूला। लेकिन उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया। जबकि माजरा कुछ और था।
पति ने पत्नी पर लगाया बेवफाई का आरोप
रोथवेल ने गवाही दी कि वह अपनी पत्नी पर हमला करने का इरादा नहीं रखता था। लेकिन दोनों के बीच बहस हुई। जिसमें गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि जेनिफर के पेट में पल रहे बच्चे का पिता वो नहीं था। उसने हथौड़े से पीट-पीट कर अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या की। हत्या के बाद रोथवेल ने बड़ी सफाई से शव को छिपाया और इतना ही नहीं पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और अच्छे पति की भूमिका निभाते हुए खोज दलों की मदद की। लेकिन जब पूरा मामला खुला तो लोग हैरान रह गए।
पत्नी की गर्भवती होने से नहीं खुश था पति
दरअसल, आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कि क्योंकि वो प्रेग्नेंसी के दौरान उससे रिश्ता नहीं रख पाता था। दरअसल, मरने से पहले जेनिफर गूगल सर्च पर यह खोज रही थी 'अगर आपका पति परेशान है कि आप गर्भवती हैं तो क्या करें।'
मृतक की मां का झलका दर्द
जेनिफर की मां रॉबिन वान ने कोर्ट में कहा कि जेनिफर हमारे जीवन में एक रोशनी थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम उसके साथ सिर्फ 28 साल ही गुजार पाएंगे। जेनिफर अपने बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ने की खुशी कभी जान नहीं पाएगी। वो स्वर्ग चली गईं। वाकई एक मां के लिए उसकी जवान बेटी का इस दुनिया को छोड़कर जाना सबसे दुखदायी पल होता है।
शादीशुदा रिश्ते को निभाना जरूरी
शादीशुदा रिश्ते में जाना उतनी बड़ी बात नहीं है जितना इस रिश्ते को निभाना। जीवनसाथी का हाथ पकड़ना ही सबकुछ नहीं होता है उसके दिल और दिमाग को समझना भी पड़ता है। खासकर जब घर में नया मेहमान आने वाला हो तो पति-पत्नी दोनों जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एक दूसरे पर भरोसा करना और एक दूसरे का ख्याल रखना निहायत ही जरूरी है। अगर ये भरोसा टूटता है या शक की कोई वजह बनती है तो इस रिश्ते का वहीं अंजाम हो सकता है जो इस केस में हुआ।
और पढ़ें:
कौन है मोनिका डोगरा जिसके बचपन में कजिन भाइयों ने कई बार मोलेस्ट किया,खुद को बताया पैनसेक्सुअल
47 की शादीशुदा महिला छोटे उम्र के प्रेमी के साथ पहुंची होटल, रात में हुआ कुछ ऐसा, सुबह मच गया कोहराम