300 साल से यहां किसी बहन ने नहीं बांधी अपने भाई को राखी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

पूरे देश में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में ऐसा गांव है, जहां सदियों से राखी का त्योहार नहीं मनाया गया। आइए आपको बताते हैं इस जगह के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 8:25 AM IST / Updated: Aug 04 2022, 03:10 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क : भारतीय त्योहारों में रक्षाबंधन एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई-बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है। यह त्योहार सावन महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। हर राज्य में अलग-अलग तरह से राखी मनाई जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश का एक गांव ऐसा है, जहां 300 साल से ज्यादा समय से राखी नहीं मनाई गई है। यहां कोई भी बहन अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधती है। आइए आपको बताते हैं इस जगह के बारे में और इस अजीब परंपरा के पीछे क्या है वजह...

यहां नहीं मनाते हैं राखी
उत्तर प्रदेश के संभव के बैनीपुर चक नाम के गांव में रक्षाबंधन को लेकर एक अजीब परंपरा है। यहां यादव जाति में मेहर गोत्र के लोग राखी का त्योहार नहीं मनाते हैं। बताया जाता है कि इस गांव में यादव और ठाकुर जाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। सदियों पहले यहां राखी मनाई जाती थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि यहां पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाना बंद हो गया, क्योंकि बहन ने अपने भाई से कुछ ऐसा मांग लिया, जिसे पूरा करने के लिए भाई को पूरे कुल के साथ यहां से जाना पड़ा।

Latest Videos

क्यों टूटी रक्षाबंधन मनाने की परंपरा 
कहा जाता है कि एक बार यादव परिवार की बेटी ने ठाकुर परिवार के बेटे को राखी बांधी थी। इस दौरान बहन ने भाई से उपहार स्वरूप भैंस मांगी, जो उसे दे दी गई। दूसरी ओर जब ठाकुर परिवार की बेटी ने यादव परिवार के बेटे को राखी बांधी, तो उसने उपहार में भाई से एक वचन मांगा। यादव परिवार ने बिना सोचे और सुने उसका वचन मान लिया। लेकिन बाद में उन्हें बड़ा पछतावा हुआ, क्योंकि ठाकुर के बेटी ने यादव परिवार से जमीनदारी छोड़ने के साथ ही उनका सब कुछ मांग लिया। ऐसे में भाई ने बहन को वचन दिया था, तो परिवार ने जमीनदारी छोड़ने का फैसला किया और साथ ही गांव छोड़ कर चले गए। इसके बाद से यहां रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। वहीं, यादव परिवार जिन्होंने जमीनदारी छोड़ी थी। वह अपने पूरे कुल के साथ यहां से चले गए।


ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधें ये खास राखियां, इससे दूर हो सकती है उसकी लाइफ की हर परेशानी

Rakshabandhan 2022: ऐसी राखी होती हैं अशुभ, भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें, इन बातों का रखें ध्यान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts