ब्लैक डायरी: मौसरे भाई के साथ बचपन में बना था संबंध, खुद से होती है नफरत

बचपन में सही और गलत का पता नहीं चलता है। लेकिन उस वक्त जो हमसे गलती हुई होती है उसकी यादें हमारे जहन में ऐसी बस जाती है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है। वो वर्तमान की जिंदगी को भी प्रभावित करती है। 

ब्लैक डायरी: उस वक्त मेरी उम्र 7 साल की रही होगी। सबकुछ तो याद नहीं, लेकिन उस छोटी सी उम्र में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में जब भी सोचती हूं तो खुद से घृणा होने लगती है। एक अजीब सा एहसास जहन में तैर जाता है। 7 साल की कल्पना (बदला नाम) इन दिनों काफी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो शादी के बाद कैसे खुद को अपने पति को समर्पित करेंगी। बचपन में हुई एक घटना उनकी सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित कर सकती है, इसे लेकर वो डर गई हैं।

कल्पना बताती हैं कि हर गर्मी की छुट्टी में वो नानी के घर जाती थी। वहां मौसी के बच्चे भी आते थे। सब मिलकर खूब खेलते थे, मजे करते थे। जब वो 7 साल की थी तब हमेशा की तरह नानी के घर गई थी। वहां पर उनकी मौसी का लड़का भी था जो 8 साल बड़ा था। रोहन भईया (बदला नाम) के साथ खूब मस्ती करती थी। गर्मी के दिन में नानी के छत पर एक झोपड़ी थी जहां हम भाई-बहन रहते थे और बड़े लोग नीचे रहते थे। एक दिन झोपड़ी में मैं और सिर्फ वो थे। अचानक उन्होंने मेरे फ्रॉक के अंदर हाथ डाल दिया। छोटी थी तो मुझे समझ नहीं आया कि वो क्या कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ फोटो दिखाई। मुझे कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। मैं डर गई थी मुझे कुछ समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है। इसके बाद पता नहीं क्यों मैं उनसे डरी-डरी रहने लगी थी। उनके पास जाती भी नहीं थी। लेकिन ये बात मैंने घर में किसी को नहीं बताई।
 
जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गई उसका मतलब पता चलता गया और खुद से घृणा होने लगती थी। जब मैं इसका मतलब समझी तब से अपने भाई से बात नहीं की। वो अब कहां है ये भी मैं नहीं जानती। बचपन में हुई उस एक घटना ने मेरे अंदर सेक्स को लेकर काफी डर पैदा कर दिया। अब मेरी शादी होने वाली है। समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपने पति के साथ शारीरिक संबंध कैसे बनाऊंगी।

Latest Videos

एक्सपर्ट राय-आपके  साथ जो भी हुआ उसका बहुत दुख है। आप जैसी न जाने कितनी ही लड़कियों बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। ज्यादातर मामलों में ऐसा करने वाले लोग परिवार के ही सदस्य होते हैं। छोटी सी उम्र में ऐसे कुकर्म का विरोध न कर पाना और किसी को न बता पाना स्वाभाविक है। पर अब आप बड़ी हो चुकी हैं इसलिए सबसे पहले तो यह डर दिल से निकाल दीजिए कि इसमें आपका कोई कसूर था। अब आपकी शादी होने वाली है इसलिए खुद को संभालिए। पति से इस बारे में कोई चर्चा करने से रिश्ते पर असर पड़ सकता है इसलिए सही मौके का इंतजार कीजिए। हो सके तो अपने माता-पिता से इसका जिक्र जरूर कीजिए। जिसने आपके साथ यह गलत हरकत की वह खुलेआम घूम रहा है और हो सकता है कोई और मासूम उसका शिकार बन जाए। इसलिए परिवार के अंदर इस सच को सामने लाना जरूरी है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

पहली पत्नी को देख रिसेप्शन में उड़ गए दूल्हे मियां के होश, दुल्हन को छोड़ हुआ नौ दो ग्यारह

मां के शव के साथ 3 दिन तक 14 महीने का बच्चा घर में रहा बंद, फिर जो हुआ उसे जान रो देंगे आप

वेट लॉस सर्जरी कराने जा रहे हैं तो सावधान ! 25 साल के युवक की हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts